स्लीमनाबाद मैं आयोजित हुआ विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति वर्ष एवं वीर बाल दिवस कार्यक्रम

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : अटल जी की 101जयंती को अटल स्मृति वर्ष के रूप मैं स्लीमनाबाद मैं मनाया गया!
साथ ही अटल स्मृति वर्ष के साथ वीर बाल दिवस भी मनाया गया!जिसका विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम स्लीमनाबाद मैं आयोजित किया गया!कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी रहे!साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, विधायक प्रणय पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल, शशांक श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे!कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन कर की गईं!
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक प्रणय पांडेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब यहाँ एक ऐसे व्यक्तित्व को याद करने और उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए एकत्रित हुए हैं, जिनका नाम ही अपने आप में एक दृढ़ संकल्प, एक अटूट निष्ठा और एक महान विचार का प्रतीक है।
मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष प्रगति और विकास के वर्ष पर अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों में मध्य प्रदेश ने प्रगति, पारदर्शिता और प्रदर्शन का एक नया मॉडल स्थापित किया है।उन्होंने “विकसित भारत @ 2047” के विजन के अनुरूप प्रदेश के लिए तैयार किए गए 8 प्रमुख थीम वाले दृष्टि-पत्र पर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में निवेश, उद्योग और रोजगार को नई गति मिली है, जिससे मध्यप्रदेश देश का ‘ग्रोथ इंजन’ बन रहा है। सरकार द्वारा महिला कल्याण और लाड़ली बहना जैसी योजनाओं के माध्यम से नारी सशक्तिकरण के संकल्प को साकार करने पर बल दिया है।साथ ही बहोरीबंद विधानसभा मैं अब तक विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया!भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने ने वीर बाल दिवस के बारे में बताते हुए कहा यह दिन सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी के दो छोटे साहिबजादों— बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को समर्पित है।वीर बाल दिवस केवल एक ऐतिहासिक घटना की याद नहीं है, बल्कि यह हम युवाओं के लिए साहस, राष्ट्रवाद और अपने मूल्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा है। दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम भी उनके जैसे निडर बनेंगे और देश की उन्नति में अपना योगदान देंगे।

अटल जी के विचारों को पहुंचाये जन -जन तक 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये भाजपा प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के बारे मैं विस्तार से बतलाया!साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओ को निर्देश दिए कि अपने अपने बूथों पर एसआईआर के काम को करें!साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार साकार कर रही है।भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति एवं वीर बाल दिवस ने सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम मैं कार्यकर्ताओ का समूह देख विधायक प्रणय पांडेय की प्रशंसा की!इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता उम्मेद सिंह, जगदेव पटेल, कमलेश नायक, रतन गुप्ता, रवि दुबे, राधेश्याम गोलू तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतीश नायक, भाजपा जिला मंत्री कमलेश सेन, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपू शुक्ला, लोकेश ब्यौहार, पीयूष अग्रवाल, अमित पुरी गोस्वामी सहित जनमानस व भाजपा कार्यकर्ता गण सहित जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें