सिहोरा में ड्यूटी के दौरान नर्स के साथ झूमाझटकी,पुलिस ने किया मामला दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:सिहोरा के सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार की शाम ड्यूटी में तैनात नर्स के साथ हुई झूमाझटकी  के मामले में सिहोरा पुलिस ने पूर्व पार्षद पर मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

यह है मामला

मामला गुरुवार 25 दिसंबर की शाम सिहोरा के सिविल अस्पताल का है जहाँ पर इन्जेक्शन लगवाने की बात को लेकर कांग्रेस की पूर्व पार्षद शबा खान और स्टाफ नर्स स्वेता और मीनाक्षी राहंगडाले से इंजेक्शन लगवाने की बात को लेकर कहा सुनी हो गई,बात इतनी बढ़ी की पार्षद ने नर्स के साथ झूमाझटकी करते हुए मारपीट पर उतारू हो गईं, हलाकि वहां पर उपस्थित अन्य लोगों और गाड द्वारा बीचबचाव करते हुए किसी तरह मामले को शांत करवाया गया, इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अस्पताल में लगे सीसीटीव्ही में कैद हो गया वहीँ इस घटनाक्रम के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में भी वायरल है।

शासकीय कायर् में अवरोध उत्पन्न करने वाली महिला के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
वहीँ पुलिस के अनुसार थाना सिहोरा में दिनंाक 26-12-25 को  शासकीय अस्पताल सिहोरा में पदस्थ  नर्सिंग आफिसर स्वेता नेती उम्र 27 वषर् निवासी बरखेडा जिला बालाघाट वतर्मान सिहोरा ने शिकायत की कि उसकी ड्यूटी के दौरान एक महिला शबा बानो प्राईवेट का इंजेक्शन ग्लूेटाथाईन लेकर आयी और लगाने के लिये दबाव बनाने लगी, उसके द्वारा डाक्टर का प्रिस्कृप्शन मांगने पर उसकी गदर्न दबोची व मारने के लिये हाथ उठाया व धक्का दे दिया, तभी अस्पताल प्रभारी डाक्टर सुनील लटियार के कहने पर उसके द्वारा डाक्टर का प्रिस्कृप्शन फिर से मांगा तो महिला उसके साथ गालीगलौज कर धमकी देने लेगे अस्पताल से बाहार आयो फिर बताते है। शिकायत जांच पर शबा खान निवासी सिहोरा के द्वारा शासकीय अस्पताल सिहोरा के वाडर् में नसोर् के शासकीय कायर् के दौरान गालीगलौज कर धमकी देना पाये जाने पर धारा 296 बी, 115(2), 351(2),132 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इनका कहना है,ड्यूटी में तैनात नर्स के साथ हुई घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है,

टी आई सिहोरा, विपिन विहारी सिंह

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें