हर्षोल्लास से मनाया तुलसी पूजन दिवस,नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं व्यापारियों ने किया पूजन

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के तत्वाधान में पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की सत्प्रेरणा से गुरुवार को जिले भर में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान रखते हुए विश्व व्यापी अभियान तुलसी पूजन दिवस पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया। समिति के संरक्षक राजेश मदान ने बताया कि श्री राधाकृष्ण मंदिर गंज में प्रातः 10 बजे तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथियों के रूप में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीकांत दीक्षित, नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति एवं व्यापारी संघ व अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल शामिल थे। सर्वप्रथम मंदिर के पंडित पीयूष अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथियों से तुलसी माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण और पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया। समिति संरक्षक राजेश मदान ने तुलसी पूजन दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात मुख्य अतिथि पंडित श्रीकांत दीक्षित ने कहा कि तुलसी की जड़ में भगवान विष्णु और छाया में लक्ष्मीजी का वास माना गया है। घर में तुलसी होना परम सौभाग्य है।तुलसी उपनिषद में कहा गया है कि तुलसी देवताओं द्वारा सेवित और मुक्ति प्रदान करने वाली हैं। जिसके पूजन से जीवन में संयम और अनुशासन आता है। ऐसी दिव्य तुलसी माता का प्रतिदिन पूजन करें। समिति द्वारा किए जा रहे आयोजन अत्यंत सराहनीय है।अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि तुलसी धार्मिकता के प्रतीक के साथ स्वास्थ्य और पर्यावरण की संरक्षक भी है।अतः आज तुलसी को सम्मान देकर सभी प्रकृति-संरक्षण का संकल्प लें।
नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर ने कहा कि तुलसी घर की शोभा है। हर घर में तुलसी पौधे का संवर्धन और पूजन जरूरी है यह पर्व पर्यावरण जागरूकता का संदेश देता है। नगर पालिका उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति ने कहा कि तुलसी की पूजा हर नव युवक, नवयुवती और मातृ शक्ति को प्रतिदिन करनी चाहिए जिससे पुण्य के साथ स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होता है। कार्यक्रम के अंत में तुलसी माता की आरती और परिक्रमा कर पूज्य बापूजी के सत्साहित्य के साथ प्रसाद और स्वल्पाहार वितरित किया गया। सभी ने एक दूसरे को तुलसी पूजन की बधाई दी। दोपहर एक बजे चिखलार स्थित आश्रम में भी तुलसी पूजन आरती के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में पार्षद अंजू राजेश शर्मा, पार्षद सोमती बाई धुर्वे, श्रीमती नीतू झा, मन्नू झा, अपर्णा झा, रूपा विश्वकर्मा, यशविनी विश्वकर्मा, हेमा चौहान, श्रीमती उषा अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, बंशीलाल सोनी, सुरेन्द्र कुंभारे, रोहित मिश्रा, शैलेन्द्र बिहारिया, निमिष मालवी, हिमांशु सोनी, सपन दुबे, एल बी गायकवाड, बलराम जसूजा, अजय शुक्ला, बलवंत मदान, धीरज मदान, मोहन मदान, शैलेन्द्र रघुवंशी, परसराम मर्सकोले, रविकांत आर्य, सुरेन्द्र किरार, अशोक अग्रवाल, दीपक गुगनानी, प्रभाशंकर वर्मा, महेश ढांडोले, अलकेश सूर्यवंशी, प्रकाश पवार, सुरेश राठौर, सहित सैकड़ों साधक एवं श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन राजेश मदान एवं आभार शैलेन्द्र रघुवंशी ने किया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें