कोदो-कुटकी पर शासन देगा 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल का बोनस

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, मध्यप्रदेश शासन द्वारा रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदेश के 15 जिलों में कोदो एवं कुटकी की खरीदी श्रीअन्न फेडरेशन के माध्यम से निर्धारित समर्थन मूल्य पर प्रारंभ कर दी गई है। जबलपुर संभाग में इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। जबलपुर जिले के लिए विशेष रूप से एमपीडब्‍ल्‍यूएलसी कैंपस को खरीदी केंद्र बनाया गया है जहाँ किसान अपनी उपज बेच सकते हैं। इसके लिए केंद्र के प्रभारी बनाये गये है। जिसमें जबलपुर में पतिराम कुंजाम मोबाइल नंबर 7999636235, बालाघाट में नरेन्‍द्र हनुमत मोबाइल नंबर 9685517707, सिवनी में संत कुमार कनोजिया मोबाइल नंबर 8770208181, डिंडोरी में ज्ञानप्रकाष झारिया मोबाइल नंबर 7828624235, छिंदवाड़ा में सुरेन्‍द्र शर्मा मोबाइल नंबर 9983690591, कटनी में ओमप्रकाष यादव मोबाइल नंबर 8085134840 तथा मंडला में रविषंकर कार्तिकेय मोबाइल नंबर 9977879088 पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।संयुक्‍त संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास ने बताया कि योजना के तहत शासन ने कोदो का समर्थन मूल्य 2,500 रुपये प्रति क्विंटल और कुटकी का मूल्य 3,500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। इसके साथ ही किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए शासन द्वारा अलग से 1,000 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस भी प्रदान किया जाएगा। उपार्जन की सीमा 7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तय की गई है। जबलपुर जिले में अब तक 315 किसानों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन कराया है।पूरे जबलपुर संभाग में कुल 13,512 किसानों ने पंजीयन कराया है, जिनमें मंडला के 6,494, डिंडोरी के 5,068, कटनी के 3,110, सिवनी के 288 और बालाघाट के 790 किसान शामिल हैं। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के संयुक्त संचालक ने जबलपुर सहित संभाग के सभी पंजीकृत किसानों से अनुरोध किया है कि वे 15 जनवरी 2026 की अंतिम तिथि से पूर्व अपनी उपज लेकर निर्धारित केंद्रों पर पहुंचें। साथ ही कहा क‍ि किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी या सहायता के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि अधिकारी से संपर्क सुनिश्चित कर सकते हैं।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें