सिहोरा जिला आंदोलन:धरना स्थल पर क्रमिक अन्न सत्याग्रह शुरू,प्रमोद साहू का आमरण सत्याग्रह जारी,तीसरे दिन भी बंद रहा सिहोरा

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;सिहोरा जिला आंदोलन को लेकर धरना स्थल पर  क्रमिक अन्न सत्याग्रह शुरू है तो वहीं अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी प्रमोद साहू का आमरण सत्याग्रह जारी है,इसके साथ ही तीसरे दिन भी सिहोरा बन्द रहा ।तो वहीं अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद भी प्रमोद साहू ने आमरण सत्याग्रह छोड़ने से साफ़ इनकार कर दिया है। उनकी बिगड़ती तबीयत के बीच मंच से जारी संदेश में उन्होंने दोहराया कि “अन्न–जल का त्याग जिला बने बिना नहीं टूटेगा।उधर धरना स्थल पर आज क्रमिक अन्न सत्याग्रह की भी औपचारिक शुरुआत कर दी गई, जिसमें चार लोग राजेश कुररिया, रवि गोपाल चौरसिया, संदीप त्रिपाठी और अनंत गिरी महाराज — सत्याग्रह पर बैठे हैं।आक्रोशित जनता का कहना है कि यह लड़ाई अब पीछे हटने वाली नहीं।सिहोरा शहर लगातार तीसरे दिन पूर्ण रूप से बंद रहा। बाज़ारों में सन्नाटा, सड़कों पर गुस्से की गूंज और लोगों की आंखों में जिला न बनने तक संघर्ष की तीखी घोषणा साफ दिख रही है।लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने भी साफ ऐलान कर दिया है कि प्रमोद साहू का आमरण सत्याग्रह और क्रमिक अन्न सत्याग्रह जिला बने बिना नहीं रुकेगा  चाहे इसकी कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।आमजन की बेचैनी, कार्यकर्ताओं का उबाल और अस्पताल में भी न झुकने वाला आंदोलनकर्ता सिहोरा इस समय अपने सबसे निर्णायक संघर्ष की दहलीज़ पर खड़ा है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें