धान उपार्जन के लिए बनाए गए 25 और नए खरीदी केंद्र
जबलपुर, धान उपार्जन के लिए 25 और नए खरीदी केंद्र बनाये गए हैं, ऐसे में अब कुलमिलाकर 85 खरीदी केंद्र स्थापित हो गए हैं, जिनमें किसानों से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जायेगा।दरसअल 25 नए खरीदी केंद्र जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा पर स्थापित किये गए हैं। सभी केन्द्र गोदाम स्तरीय होंगे और इनका संचालन महिला स्व सहायता समूहों एवं संकुल स्तरीय संगठनों द्वारा किया जायेगा। गोदाम स्तरीय इन सातों केन्द्र को मिलाकर जिले में अब 85 खरीदी केन्द्रों पर किसानों से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जायेगा।
यहां स्थापित किये गए खरीदी केंद्र
कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा से प्राप्त जानाकरी अनुसार नये स्थापित किये गये खरीदी केन्द्रों में गोरखपुर तहसील में मजीठा स्थित एल एंड डी वेयर हाउस, पनागर तहसील में सलैया स्थित नर्मदा वेयर हाउस, पाटन तहसील में छेडी बरोदा स्थित श्रीराम वेयर हाउस, कांटी मुरगवा स्थित मां नाहनदेवी वेयर हाउस, ग्राम बोरिया स्थित गोपी वेयर हाउस, कुलुआ कटंगी स्थित श्री बालाजी वेयर हाउस, सेमरिया स्थित श्री मां रेवा वेयर हाउस एवं डीएमआर ग्रुप वेयर हाउस, मझौली तहसील के अंतर्गत ग्राम खबरा स्थित निशिका वेयर हाउस, बरगी मोहला स्थित त्रिरूपति बालाजी वेयर हाउस, लमकना स्थित राम लखन वेयर हाउस, वनखेड़ी स्थित महादेव वेयर हाउस, सिमरिया स्थित सुब्रत वेयर हाउस एवं गौरहा स्थित नर्मदा वेयर हाउस, शहपुरा तहसील के अंतर्गत टिकरी स्थित बलराज ग्रामीण वेयर हाउस, सहजपुर स्थित पारस वेयर हाउस, बिल्हा स्थित अद्विका वेयर हाउस, टिकरी स्थित बलराज वेयर हाउस (62), झोझी स्थित रघुवीर श्री वेयर हाउस एवं खिरकाखेड़ा स्थित विमल वेयर हाउस तथा सिहोरा तहसील अंतर्गत गड़चपा स्थित दीपमाला वेयर हाउस, नर्मदा इंटर प्राईजेज वेयर हाउस, घाट सिमरिया स्थित जय भवानी वेयर हाउस कार्पारेशन, गौरहा स्थित विदित वेयर हाउस एवं गौरहा स्थित श्री ईश्वरदास वेयर हाउस शामिल है।ज्ञात हो कि प्रारंभ में जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए 55 खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये थे। इनमें से दो केन्द्रों को निरस्त कर दिया गया था। बाद में कल बुधवार को सात खरीदी केन्द्रों के निर्धारण किया गया और अब 25 खरीदी केन्द्र और निर्धारित कर दिये गये हैं। अब जिले में किसानों से 85 केन्द्रों पर धान का उपार्जन किया जायेगा। किसानों से उपार्जन केन्द्रों पर धान की खरीदी सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक की जायेगी। किसानों से धान कॉमन 2 हजार 369 रूपये प्रति क्विंटल तथा धान ग्रेड-ए 2 हजार 389 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी जायेगी।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















