स्लीमनाबाद को जल्द मिल सकती है ट्रेनों की सौगात

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद: लंबे समय से क्षेत्रीय जनमानस के द्वारा स्लीमनाबाद रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों की स्टॉपेज की मांग,आरक्षण केंद्र खोले जाने जैसे विभिन्न जन सुविधा की मांग क्षेत्रीय विधायक और सांसद से लगातार की जा रही थी!गत दिनों स्लीमनाबाद आगमन के दौरान सांसद वी डी शर्मा से इस संबंध में ग्रामीण जनों ने पुरजोर मांग रखी थी जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया था कि आपकी इन मांगों को पूरा किया जाएगा!खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कटनी जिले के स्लीमनाबाद रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों की स्टॉपेज हेतु मांग पत्र रेल मंत्री को दिया।जिसमें उन्होंने स्लीमनाबाद रेलवे स्टेशन में रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन, जबलपुर लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन,जबलपुर अंबिकापुर इंटरसिटी व जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन को स्लीमनाबाद में रोके जाने हेतु केंद्रीय रेल मंत्री को मांग पत्र सौपा!गौरतलब है कि क्षेत्रीय विधायक प्रणय पांडे के द्वारा सांसद से बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के रीठी और स्लीमनाबाद रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज आरक्षण केंद्र खोले जाने हेतु मांग पत्र सौपा!
सांसद के मांग पत्र पर रेलमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी मांगो को पूर्ण किया जायेगा!विधायक और सांसद की इस पहल पर मंडल अध्यक्ष दीपू शुक्ला, गोलू तिवारी, रवि दुबे,चंद्रशेखर अग्रहरि,रतन गुप्ता, सुनील गुप्ता,संजय दुबे,राहुल सिंह,मंटू अग्रहरि,विनोद दुबे,जगदेव पटेल, शालू दुबे,मनीष मिश्रा,विजय अग्रवाल संतोष सिंह,अरविंद अग्रहरि सहित आम जनमानस में हर्ष का माहौल है

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें