गीता जयंती से 47 हजार से अधिक विद्यार्थी लाभांवित

भगवान दीन साहू छिंदवाड़ा : श्री शक्ति ट्रस्ट एवं संस्कृत पुस्तकोंन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशाराम जी आश्रम खजरीं द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गीता जयंती पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया । श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में जिले भर के सैकड़ो स्कूलों में आध्यात्मिक ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कर जिले के उच्च अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को श्री मद भगवदगीता साहित्य भेंट की । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई ने बताया कि पूज्य बापूजी के आशीर्वाद से हम लोग गत 20 वर्षों से गीता जयंती महोत्सव मना रहें हैं ।

विद्यार्थियों में गीता ज्ञान का संचार हो इस निमित्त प्रतिवर्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । श्री मद भगवदगीता समस्त प्राणियों के कल्याण के लिए है । जीवन में सुखी , सम्मानित और निरोगी रहने का ज्ञान भी भगवदगीता सिखाती है । भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के अवतरण का उद्देश्य भी गीता ज्ञान ही है । कठिन और विपरीत परिस्थितियों में यह ज्ञान बहुत उपयोगी होता हैं । प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा । सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था की गई है । उधर गुरुकुल में भी भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ । जिसमें हजारों विद्यार्थियों ने एक साथ गीता पाठ का वाचन किया ।मुख्य अतिथि के रूप में किशोर न्यायलय के ज्यूरी सदस्य एव विधि महाविद्यालय के चेयरमैन नवनीत व्यास ,जिले में संचालित 264 एकल विधालय के संरक्षक एव मप्र जन अभियान परिषद के प्रदेशउपाध्यक्ष गोविंद चौरसिया ,आकाश इंस्टीट्यूट के संचालक अभिषेक विश्वकर्मा ,मुख्य रूप से उपस्थित रहे । समिति द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक राजेंद्र सिंह जी , जिला कलेक्टर हरनेंद्र नारायण , जिला पुलिसअधीक्षक अजय पांडेय , जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव , डिप्टी कलेक्टर राहुल पटेल , सहायक कलेक्टर ज्योति ठाकुर , उपमहाप्रबन्धक ( इंजीनियरिंग ) एयर पोर्ट ऑथीरिटी ऑफ इंडिया राजा भोज इंटरनेशनल एयर पोर्ट भोपाल के प्रमोद ठाकरे , जिला जेल के उप अधीक्षक ज्ञानेषु भारती , तत्कालीन उप कमांडेंट 8 वीं बटालियन श्वेता शुक्ला , जिला पंचायत की सदस्य ललिता विलास घोगें और जिले के अन्य प्रतिष्ठ लोगों को गीता साहित्य भेंट की । समिति के मीडिया प्रभारी भगवानदीन साहू ने बताया कि पूज्य बापूजी की पावन प्रेरणा से प्रारंभ हुई गीता जयंती आध्यात्मिक ज्ञान प्रतियोगिता को मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे प्रदेश में मनाया । यही पूज्य बापूजी के भारत विश्व गुरु अभियान की झलक है । प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ है कि जिले भर में 47 हजार से अधिक विद्यार्थियों के लाभांवित होने की खबर है । इस प्रकार के आयोजन देश भर के 550 आश्रम और 2500 समितियों ने सम्पन्न किया जिसमें करोड़ों करोड़ों विद्यार्थी लाभांवित हुए । इस दैवीय कार्य में खजरीं आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , लिंगा आश्रम की संचालिका साध्वी प्रतिमा बहन , साध्वी रेखा बहन , पूजा आम्रवंशी , सुभाष इंगले ,बबन राउत , सुधाकर ठाकरे , बबलू सूरज प्रसाद माहोरे आदि ने अपनी – अपनी सेवाएं दीं ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।















