कुंडम में ट्रैक्टर पलटा 2 की मौत,शहपुरा में कार की टक्कर से 1 की मौत 4 घायल 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :दो अलग -अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए।पहला मामला कुंडम का है जहां पर ट्रेक्टर की चपेट में आकर दो की लोगों की मौत हो गई तो वहीं दूसरा मामला शहपुर का है जहां पर कार की टक्कर से 1 की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए।

ट्रैक्टर में दबने से दो की मौत

पहला मामला कुंडम थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कुण्डम में आज दिनाॅक 3-12-25 को कुण्डम अस्पताल से सूचना ली कि टैक्टर के पलटने से दबने के कारण 2 लोगो को लाया गया था जिन्हें परीक्षण उपरांत डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया हैं। सूचना पर कुण्डम अस्पताल पहुंची पुलिस को धन्नू सिंह कुलस्ते उम्र 34 वषर् निवासी ग्राम पडरिया कुण्डम ने बताया कि वह ग्राम सरपंच है दिनाॅक 2-12-25 की शाम सुरेश ने फोन कर बताया कि ग्राम सहदरा घाट मे टैक्टर के पलटने से सतन सिंह एवं अशोक सिंह दोनो नीचे दबे हुुये है सूचना मिलने पर पहुंचा जहाॅ दोनो टैक्टर के नीचे दबे थे ग्राम वासियो के सहयोग से पलटे हुये टैक्टर को अलग कर सतन ंिसह एवं अशोक सिंह को उपचार हेतु कुण्डम अस्पताल लेकर पहुंचे जहाॅ डाक्टर ने चैक कर सतन सिंह परस्ते उम्र 40 वषर् निवासी ग्राम पडरिया कुण्डम एवं अशोक सिंह मरकाम उम्र 28 वषर् निवासी ग्राम पडरिया कुण्डम को मृत घोषित कर दिया। पंचनामा कायर्वाही कर शवो को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।

सड़क दुघर्टना में 4 घायल 1 की मौत 

वहीं दूसरा मामला थाना शहपुरा का है जहां पर दिनाॅक 2-12-25 को मालकछार रोड लडैयाभाटे के पास एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुची पुलिस द्वारा घायलो को उपचार हेतु शहपुरा शासकीय अस्पताल लाया गया जहाॅ डाक्टर ने चैक कर घायल शेख आजाद उम्र 35 वषर् निवासी अहमदपुर चरगवाॅ को मृत घोषित कर दिया। शेख तुराब उम्र 65 वषर् निवासी अहमदपुर चरगवाॅ ने बताया कि वह एवं भतीष शेख रज्जब एक मोटर सायकिल से तथा दूसरी मोटर सायकिल से बेटा शेख आजाद चरगवाॅ जा रहे थे लगभग 7-30 बजे जैसे ही मलकछार लडेयाभाटे के पास पहुंचे तभी सफेद ईको कार एमपी 20 जेडी 0215 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूवर्क चलाते हुये बेटे आजाद की मोटर सायकिल मे टक्कर मार दी तथा अंनयंत्रित होकर ईको कार भी खेत मे पलट गयी, बेटे आजाद एवं ईको मे सवार विनय यादव निवासी आमा हिनौता एवं अन्य 3-4 लोगों को चोटे आ गयी थी।वहीं रिपोटर् पर धारा 281, 125ए, 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें