डी.आई.जी.ने राजपत्रित अधिकारियों को दिये ये आवश्यक निर्देश 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर: डी.आई.जी कम्यूनिटी पुलिसिंग,विनीत कपूर (भा.पु.से.) पुलिस मुख्यालय भोपाल,द्वारा जबलपुर में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों की एक बैठक ली गयी।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  जितेन्द्र सिंह, समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक तथा विभिन्न क्षेत्र मे सामाजिक कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता एन.जी.ओ. उपस्थित रहे ।

दिए ये निर्देश 

वहीँ बैठक में डी.आई. जी. ने कहा कि वर्तमान बदलते परिवेश को ध्यान मे रखते हुये किसी भी कार्य में पारदर्शिता एवं कम्यूनिटी पुलिसिंग’’ की नितांत आवश्यकता है। वर्तमान समय में समाज एंव तकनीकी दोनेा बदल रहे है, जिसे ध्यान मे रखते हुये आपकोें भी अपनी कार्यशैली मे बदलाव लाना होगा। आगे आने वाले समय मे अपराध एवं तकनीक को ध्यान मे रखते हुये आप सभी को पूरी सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा, वर्तमान समय में यदि आप संवेदनशील रहकर कोई भी कार्य करेंगे तो आपको कहीं भी पुलिसिंग में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आयेगी।कम्यूनिटी पुलिसिंग से एक ऐसा वातावरण निर्मित हो सकता है जिससे पुलिस-जनता के संबंधों में सुधार लाया जा सकता है। प्रोएक्टिव या सक्रिय पुलिसिंग के लिए यह आवश्यक है कि जनता को अपने साथ मिलाकर अपराधियों या असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा जाए। विभिन्न अपराध जैसे नशीली दवाओं का बढ़ता प्रयोग, शराब व अवैध खनन का गोरखधंधा तथा महिलाओं के विरुद्ध अपराध जैसी आपदाओं से निपटने व साम्प्रदायिक दंगों पर नियंत्रण करने के लिए यह एक बहुत ही कारगर तरीका है।
बैठक में आपने 15 दिसम्बर से शुरू होने वाले सृजन कार्यक्रम के सम्बंध में बताते हुये एन.जी.ओ. की भूमिका के निर्वहन के सम्बंध में चर्चा कर नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के संस्थागत पुनर्गठन के बारे में बताया।उन्होंने कहा की साइबर सिक्योरिटी, विमेन एंड चाइल्ड सेफ्टी तथा काउंसलिंग में पुलिस एवं एन.जी.ओ का साथ मिलकर कार्य करना ज्यादा सार्थक होगा।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें