दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :,दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई मामला दो अलग -अलग थाना क्षेत्रों का है वहीँ सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवो को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

पहला मामला 

पहला मामला कुंडम थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कुण्डम में आज दिनाॅक 23-11-25 को जगत सिंह परस्ते उम्र 33 वषर् निवासी बदरिया जमुनिया चैकी बघराजी कुण्डम ने सूचना दी कि आज दोपहर 12-45 बजे छोटेलाल परस्ते, राहुल सिंह परस्ते एवं संतर सिंह मरावी एक मोटर सायकिल से बदरिया से गंगई पडरिया जा रहे थे परियट नदी मोड के पास ग्राम पिटकुही पहुंचे तभी तिलसानी की ओर से आ रहे एक लोडिंग आटो के चालक ने तेज रफतार एवं लापरवाही पूवर्क चलाते हुये तीनो की मोटर सायकिल मे टक्कर मार दी जिससे तीनो गिर पडे तीनो के सिर हाथ पैर शरीर मे चोटे आ गयी जिन्हें शासकीय अस्पताल कुण्डम ले जाया गया जहाॅ डाक्टर ने चैक कर तीनों को मृत घोषित कर दिया,वहीँ पिकअप आटो की टक्कर से छोटेलाल परस्ते उम्र 60 वषर्, राहुल सिह परस्ते उम्र 22 वषर् दोनों निवासी बदरिया जमुनिया तथा संतर सिंह मरावी उम्र 33 वषर् निवासी ठरहर पनागर की मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।

दूसरा मामला 

वहीँ दूसरा मामला थाना पाटन थाना क्षेत्र का है आज दिनाॅक 23-11-25 की सुबह तिलगवाॅ मोड के पास 2 व्यक्तियों के शव पडे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को मोहन गौड ने बताया कि वह तिलगवाॅ मोड स्थित नेमा जी के खेत मे सपरिवार रहता है। आज सुबह 7-30 बजे उठा एवं टीन शेड के बाहर खेत के सामने पहुचा तो देखा कि रोड किनारे थोडी थोडी दूरी पर 2 अज्ञात व्यक्ति मृत पडे थे दोनों के शरीर पर काफी चोटे थे,आसपास वाहन के छतिग्रस्त हुये टुकडे पडे था तथा कुछ दूर स्थित झाडी के पास एक मोटटर सायकिल हीरो कम्पनी की छति ग्रस्त हालत में पडी थी। सम्भवत दरम्यिानी रात में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों अज्ञात  व्यक्तियो जिनकी उम्र 25-30 वषर् होगी की मृत्यु हो गयी है।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें