समाधान योजना के तहत सरचार्ज का बिजली उपभोक्ता उठाये लाभ

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : समाधान योजना के तहत बिजली कंपनी ने बड़े बकायादार उपभोक्ताओं को सरचार्ज में बड़ी राहत दी है। इस योजना से बहोरीबंद विकासखंड के 31 हजार 907 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा, जिन्हें पैनल्टी में 4 करोड़ रुपए की छूट दी जाएगी।समाधान योजना के तहत बिजली उपभोक्ता सरचार्ज का लाभ लें सकते है!समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी देने विद्युत वितरण केंद्र स्लीमनाबाद मै विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियो द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गईं!रैली निकाल बिजली उपभोक्ताओं को जानकारियां दी गईं!स्लीमनाबाद विद्युत वितरण केंद्र के कनिष्ठ अभियंता सुमित सिन्हा ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर तीन माह से अधिक बिल बकाया है, उन्हें समाधान योजना का लाभ दिया जा रहा है। एक मुश्त भुगतान करने वाले घरेलू उपभोक्ता और किसानों का सरचार्ज 100 प्रतिशत माफ किया जाएगा। जबकि इंडस्ट्रीज पर 25 प्रतिशत और कमर्शियल उपभोक्ताओं को 20 प्रतिशत के सरचार्ज की छूट दी जाएगी।
बड़े बकायादार उपभोक्ताओं को एक मुस्त और किस्तों में बिल का भुगतान करने की राहत दी गई है। एक साथ बिल जमा न करने पर उपभोक्ता की 6 किस्त जारी की जाएंगी जो उसे हर महीने भरनी होगी। किस्त पूरी होने के बाद ही संबंधित उपभोक्ता को सरचार्ज में छूट दी जाएगी। यदि किसी कारणवश उसकी किस्त जमा नहीं होती तो समाधान योजना के तहत मिलने वाली सरचार्ज की छूट से उसे वंचित कर दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि सबसे अच्छा विकल्प यही है कि एक साथ बिल जमा करके निश्चिंत होकर छूट का लाभ उठाएं।
पहले चरण में पूरा लाभ
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक गढ़ेवाल ने बताया कि यह योजना दो चरणों में प्रारंभ की गई है। प्रथम चरण की शुरुआत 3 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 तक रहेगी। जिसमें 60 से लेकर 100 प्रतिशत तक सरचार्ज माफ किया जाएगा। इसी तरह अंतिम चरण एक जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा। इसमें 50 से 90 फीसदी तक सरचार्ज माफ किया जाएगा। पहले चरण में सौ फीसदी लाभ तो दूसरे में सरचार्ज में मिलने वाली छूट को 10 प्रतिशत तक घटाया जाएगा।समाधान योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय में पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के दौरान अलग-अलग उपभोक्ता श्रेणी के लिए पंजीयन राशि निर्धारित की गई है। घरेलू एवं कृषि उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 10 प्रतिशत तथा गैर घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 25 प्रतिशत भुगतान कर पंजीयन कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। एक मुश्त राशि जमा करने पर सौ फीसदी छूट दी जा रही है।विकासखंड बहोरीबंद को 4 करोड़ 77 लाख रुपए समाधान योजना से छूट में दिया है। इससे बड़े बकायादारों को राहत मिलेगी।समाधान योजना के तहत बहोरीबंद विकासखंड मै विद्युत वितरण केंद्र स्लीमनाबाद के 5555 उपभोक्ताओं का 78 लाख 26 हजार रूपये सरचार्ज, तेवरी विद्युत वितरण केंद्र के 3816 उपभोक्ताओं का 27 लाख 83 हजार रूपये सरचार्ज, बचैया विद्युत वितरण केंद्र के 4466 उपभोक्ताओं के 47 लाख रूपये सरचार्ज, बहोरीबंद विद्युत वितरण केंद्र के 10158 उपभोक्ताओं के 261 लाख रूपये सरचार्ज तो बाकल विद्युत वितरण केंद्र के 7912 उपभोक्ताओं पर 62 लाख रूपये सरचार्ज की छूट मिलेगी!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















