पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :मझोली में पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

वहीं गिरफ्तार आरोपियों में 1- पवन चक्रवर्ती पिता संतोष चक्रवर्ती उम्र 26 वर्ष 2- राहुल चक्रवर्ती उर्फ मण्डला पिता महेश चक्रवर्ती उम्र 31 वर्ष 3- शुभम पारस उर्फ छोटू पारस पिता राजकुमार पारस उम्र 19 वर्ष तीनों निवासी कुम्हार मोहल्ला थाना गोरखपुर 4- सागर विश्वकर्मा उर्फ सागर नाटी पिता राजू विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी सुपर मार्केट
इंडियन कॉफी हाउस के पीछे थाना लार्डगंज

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मझौली में दिनांक 24-10-25 को घायल को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल मझौली से जबलपुर रेफर करने के बाद परिजन द्वारा अग्रिम उपचार हेतु नेशनल अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को सुनील बलराम कुमार राय उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 8 मझौली ने बताया कि दिनांक 24-10-25 को शाम लगभग 4-20 बजे अपनी मोटर सायकल से तहसील कार्यालय मझौली से अपने घर जा रहा था जैसे ही पुराना जनपद हनुमान मंदिर के पास पहॅुचा तभी पीछे से एक मोटर सायकल वाले ने हाथ से धक्का मारकर उसे गिरा दिया तो वह उठकर बोला क्यों भाई क्यों गिरा दिया तो उक्त मोटर सायकल में बैठे दोनों लड़के मोटर सायकल से उतरकर उसके साथ मारपीट करने लगे फिर पीछे से 2 मोटर सायकल में 2-2 लड़के और आये वो लड़के भी उतरकर उसके साथ मारपीट करने लगे, उनमें से 2 लड़कों ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर पेट, दोनों पैर की जांघ, कमर, में चोटें पहॅुचा दीं वह चिल्लाया तो सभी अपनी अपनी मोटर सायकल में बैठकर इंद्राना तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर अज्ञात 6 लड़कों के विरूद्ध धारा 115(2), 109(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी सिहोरा  आदित्य सिंघारिया (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मझौली  नेहरू सिंह खण्डाते के नेतृत्व में टीम गठित कर टीम लगाई गई।

ऐसे पकड़ में आये आरोपी 

वहीँ पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी दौरान सीसीटीव्ही फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से आरोपियों को चिन्हित किया गया, दौरान विवेचना के दिनांक 12-11-25 को मुखबिर से चिन्हित संदेही शास्त्रीब्रिज के पास देखे गये हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान शास्त्री ब्रिज जबलपुर में दबिश दी गई, जहां चारों संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर चारों ने अपने नाम क्रमशः पवन चक्रवर्ती पिता संतोष चक्रवर्ती उम्र 26 वर्ष, राहुल चक्रवर्ती उर्फ मण्डला पिता महेश चक्रवर्ती उम्र 31 वर्ष, शुभम पारस उर्फ छोटू पारस पिता राजकुमार पारस उम्र 19 वर्ष तीनों निवासी कुम्हार मोहल्ला थाना गोरखपुर एवं सागर विश्वकर्मा उर्फ सागर नाटी पिता राजू विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी सुपर मार्केट इंडियन कॉफी हाउस के पीछे थाना लार्डगंज बताया, आरोपियों से सघन पूछताछ करने घटना स्वीकार करना बताये कि पवन चक्रवर्ती का साला इंगा चक्रवर्ती प्रापर्टी का काम करता है प्रार्थी सुनील बलराम राय पत्रकार है जो प्रापर्टी बेचने के काम मे अव्यवस्था उत्पन्न करता था सुनील बलराम राय को सबक सिखाने के लिये इंगा चक्रवर्ती के कहने पर पवन चक्रवर्ती ने अपने साथीगणों के साथ मिलकर घटना करना बताये।आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जिक्सर क्रमांक एमपी 20 जेड आर 5790 आरोपी राहुल चक्रवर्ती से एवं बजाज कम्पनी की पल्सर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड एच 5951 आरोपी पवन सोनकर तथा आरोपी शुभम पारस एवं छोटू एवं सागर विश्वकर्मा से 1-1 चाकू जप्त किये गये। प्रकरण के फरार 3 आरोपियों की तलाश जारी है।प्रकरण में चारों पवन चक्रवर्ती, राहुल चक्रवर्ती उर्फ मण्डला, शुभम पारस उर्फ छोटू पारस, सागर विश्वकर्मा उर्फ सागर नाटी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

उल्लेखनीय भूमिका

आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी मझौली  नेहरू सिंह खण्डाते के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमित मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डेय, मुकेश सिंह ठाकुर, नेमचंद मार्को, अमित पाण्डे, दशेन्द्र दीक्षित, आरक्षक हेमंत शर्मा, नरेश गुप्ता, विजय यादव, सत्येन्द्र सिंह, रोहित जैन, शुभम मिश्रा, प्रतिमा शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें