पराली प्रबंधन के कार्य का कृषि अधिकारियों ने लिया जायजा 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, जिले के विकासखण्ड मझौली में धान की कटाई का कार्य तेजी से प्रारंभ हो गया है। पराली प्रबंधन के लिये फार्म वाट कंपनी द्वारा किसानों के खेतो में कटाई के बाद बेलर मशीन के माध्यम से पराली के बंडल (बेल) तैयार किये जा रहे हैं।बुधवार को मझौली विकासखण्ड के ग्राम मझगवां में किसान राजू पटेल की 15 एकड़ कृषि भूमि पर पराली प्रबंधन के कार्य का अनुविभागीय कृषि अधिकारी सिहोरा श्रीमति मनीषा पटेल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर एल मिश्रा एवं कृषि विस्तार अधिकारी रूपाली पटेल ने जायजा लिया। इस मौके पर कृषि अधिकारियों ने किसानों को पराली प्रबंधन के बाद हेप्पी सीडर और जीरो टिल सीड ड्रील के माध्यम से बोनी करने की सलाह दी। अधिकारियों ने बताया कि बेलर मशीन से पराली हटाने के बाद खेतों में हेप्पी सीडर का प्रयोग करने से मिटटी की नमी बनी रहती है और कार्बनिक पदार्थ बढ़ता है। इससे मिटटी की उर्वरता एवं गुणवत्ता में सुधार होता है। कृषि अधिकारियों के साथ मौजूद फार्म वाट कंपनी के एसोसियेट वाइस प्रेसीडेंट अतुल कुमार पाल ने बताया कि आसपास के 6 किलोमीटर  के क्षेत्र में 5 बेलर यूनिट कार्यरत हैं और अब तक लगभग 110 एकड़ क्षेत्र में बेलर मशीन से बेल (बंडल) बनाए जा चुके हैं। कंपनी की टीम द्वारा प्रतिदिन औसतन 30-35 एकड़ क्षेत्र में पराली एकत्र कर बेल तैयार किये जा रहे है तथा 10 से 12 हजार एकड़ में पराली प्रबंधन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें