ध्वनी पैलेस में लोगों ने कहा कुछ भी हो जिला बनेगा सिहोरा

सिहोरा :जिला को लेकर सिहोरा में आज सैकड़ो की संख्या में नगरवासी ध्वनि पैलेस में एकत्रित हुए इस दौरान सिहोरा जिला को लेकर सभी ने एक स्वर में समर्थन देते हुए जिला आंदोलन को लेकर अपने -अपने विचार व्यक्त किये,बैठक में भाजपा, कांग्रेस आम आदमी पार्टी सहित सभी दलों के लोग एकत्रित हुए सभी का उद्देश्य एक था जिला सिहोरा ।सभी सिहोरा को जिला के रूप में देखना चाहते हैं।अब देखना होगा की वास्तव में सिहोरा वासियों का यह सपना कब तक पूरा हो पाता है?
सभी दल समाज संगठन हुए एकजुट
सिहोरा जिला का मुद्दा राजनैतिक नहीं वरन आने वाली पीढी़ के विकाश का विषय है।इसलिए मातृभूमि के प्रति सभी के मन में त्याग करने की भावना होना चाहिए जनभावना से जुड़ी जिले की मांग को सरकार से पूर्ण कराने मैं इस जन्मभूमि मातृभूमि के लिए अपना जीवन समर्पित करने कृत संकल्पित हूं उससे मुझे अब कोई रोक नहीं सकता है । उक्ताशय के उद्गार पूर्व प्रचारक प्रमोद साहू ने अगामी 6 दिसम्बर शौर्य दिवस से आंरभं होने वाले अन्न जल त्याग सत्याग्रह की रुपरेखा हेतु लक्ष्य जिला आन्दोलन समिति द्वारा आयोजित सर्वदलीय बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये ।
जिले के लिए जिनने भी झूठ बोला उन्हें प्रतिफल मिला
साहू ने आगे कहा की सिहोरा जिला का विषय बहुत ही गंभीर है लोगों मे कुछ कर गुजरने की तमन्ना है।जिन्होने भी इस मांग के लिए झूठ बोलकर लाभ लेने की कोशिश की है उनको उसका प्रतिफल मिला है। अब मुझे अपने जीवन की बिलकुल चिंता नहीं है। सत्याग्रह को सफल बनाने शौर्य दिवस 6 दिसम्बर से प्रारम्भ हो रहे सद्बुद्धि महायज्ञ का प्रचार प्रसार सम्पूर्ण क्षेत्र में करें इसमें बहोरीबंद,मझौली ढीमरखेड़ा,पान उमरिया बाकल सिहोरा के सभी लोग शामिल हो।एंव सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री को पत्र लिखें।
बैठक में अनिश्चितकालीन सिहोरा बंद पर भी विचार
इस महत्वपूर्ण बैठक में जहां अनेक सुझाव आये वहीं एक सुझाव यह भी आया की 6 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन सिहोरा बंद का भी आयोजन किया जाये सभी दलों संगठनों समाज के नेताओं ने कहा कि हजारों की संख्या में सीएम को पत्र लिखे जायें ,का प्रस्ताव दिया,जन जागरण भी चलाया जाये, हम सभी दल धर्म समाज सबकुछ भूलकर इसमें सहयोग करने,जो प्रस्ताव जिला पुनर्गठन आयोग के समक्ष रखा गया है उसका पत्र तैयार कर अधिक से अधिक प्रेषित किए जायें, आन्दोलन की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाये कुछ ने कहा सभी दल के लोग अपने वरिष्ठ नेताओ जनप्रतिनिधियों पर पर राजनैतिक दबाव बनाये, इसी तरह सुझाव दिया गया कि हम जिस धरती पर पले बढ़े उसका सम्मान बढेगा तो सबका सम्मान बढ़ेगा और सभी की राजनीति और सिहोरा का अस्तित्व रहेगा इसके अलावा बैठक में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने एकत्र होकर अब आर पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। सत्याग्रह के लिए आयोजित बैठक में बहुत दिनों के बाद इतने अधिक लोगों ने उपस्थित होकर बता दिया की अब सरकार और उसके नुमाइंदे को चेत जाना चाहिए क्योंकि सिहोरा के अस्तित्व के लिए अब सभी दल और आम नागरिक एक हो चुकें हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एंव गणमान्य नागरिक लक्ष्य जिला समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















