3 माह पूरा हो जाएगा अंडर ग्राउंड टनल का कार्य

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – बरगी व्युत्पर्जन परियोजना के तहत स्लीमनाबाद मे 12 किलोमीटर अंडर ग्राउंड टनल खुदाई का कार्य चल रहा है!जिसके अब जल्द पूरा होने की संभावना है!कटनी सहित 4 अन्‍य जिलों के किसानों के‍ लिये जीवन रेखा साबित होने वाली अपर नर्मदा बरगी दायीं तट नहर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।कलेक्‍टर आशीष तिवारी ने गुरूवार को स्‍लीमनाबाद टनल की खुदाई स्‍थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जनवरी 2026 तक खनन कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वर्तमान में टनल खनन का मात्र 630 मीटर कार्य ही शेष बचा है।इस दौरान एसडीएम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया, तहसीलदार आकाशदीप नामदेव, कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण सहज श्रीवास्‍तव,एसडीओ दीपक मंडलोई, दिलीप सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।टनल के 7 किलोमीटर अंदर गये कलेक्टर- कलेक्‍टर आशीष तिवारी ने अंडरगाउण्‍ड लोको ट्रेन से करीब 7 किलोमीटर तक टनल में जाकर टनल की खुदाई करने वाली टीबीएम मशीन द्वारा खुदाई स्‍थल तक पहुंचकर निरीक्षण किया। कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण सहज श्रीवास्‍तव ने बताया कि दायीं तट नहर का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद कटनी जिले की 21 हजार 823 हेक्‍टेयर कृषि भूमि सिंचित हो सकेगी। जबलपुर से सतना जिले तक टनल की लंबाई करीब 11 हजार 953 मीटर रूपांकित है, जिसमें से मात्र 630 मीटर  टनल की ही खुदाई किया जाना शेष है। इस  दायीं तट नहर से मैहर के 54 हजार 227 हेक्‍टेयर कृषि भूमि और सतना जिले के 1 लाख 4 हजार 990 हेक्‍टेयर भूमि ,पन्‍ना जिले के 448 हेक्‍टेयर भूमि तथा रीवा जिले के 3 हजार 84 हेक्‍टेयर कृषि भूमि को मिलाकर इस टनल के पूर्ण होने के बाद करीब 1 लाख 85 हजार हेक्‍टेयर से अधिक कृषि भूमि सिंचित हो सकेगी।
प्रोजेक्ट मैनेजर उग्रसेन सिंह ने बताया कि टनल की खुदाई में पानी के तेज रिसाव और कैविटी की वजह से टीबीएम मशीन के परिचालन में तकनीकी दिक्‍कत आती है। जिससे कई बार कटर क्षतिग्रस्‍त हो जाता है और कटर को बदलने में भी समय लगता है।टनल खनन निरीक्षण के पहले कलेक्‍टर श्ने स्‍लीमनाबाद में करीब 25 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन सॉफ्ट कार्य का भी निरीक्षण किया और कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें