सरपँच पति को गोली मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर :सरपँच पति को गोली मारने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त देशी 1 पिस्टल, 3 कारतूस, 1 कार, 1 मोटर सायकल जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
नाम पता आरोपी
1- जितेन्द्र उर्फ जित्तू लोधी पिता स्व. इंद्र सिंह लोधी उम्र 27 वर्ष निवासी सहसन हाला ग्राम भदरवारा पाटन
2- दौलत सिंह ठाकुर पिता नेपाल सिंह ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी सहसन थाना पाटन
3- अजीत उर्फ अज्जू लोधी पिता इमरत सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम घुंसौर शहपुरा
यह है मामला
मामला भेड़ाधाट थाना क्षेत्र का है पुलिस के अनुसार दिनांक 23-10-25 को झगड़े में घायल को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को दुर्गेश लोधी उम्र 36 वर्ष निवासी घुंसौर थाना शहपुरा ने बताया कि खजरी खिरिया दादा की बगिया मैरिज गार्डन के पीछे गोहलपुर में उसका मकान है वहीं पर परिवार सहित रहता है । दिनांक 23-10-25 को दोपहर में कार क्रमांक एमपी 20 जेड एच 1515 से आकाश ढाबे जाने के लिये कटंगी बायपास दमोहनाका ब्रिज पर गढ़ा होते हुये निकलकर आकाश ढाबा बिलखरवा भेड़ाघाट शाम 4-30 बजे पहॅुचा वहीं खाना खा कर रात 8 बजे ढाबा से मोबाइल पर बात कर पैदल पैदल चल रहा था उसी समय अचानक 2 लड़के उसके बाजू में आ गये उनमे से किसी लड़के ने उसे जान से मारने की नियत से गोली से फायर किया जिससे उसे दायें तरफ कमर के ऊपर पीठ में लगकर सामने से पेट से निकल गयी तथा उसके कमर, पेट से खून निकलने लगा । रिपोर्ट पर धारा 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वहीं घटित हुयी घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.), द्वारा आरोपियों की पतसाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अंजना तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भेड़ाघाट कमलेश चौरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाई गई।वहीं दौरान विवेचना ज्ञात हुआ कि दुर्गेश की पत्नी रानू पटेल ग्राम घंुसौर ग्राम सरपंच है तथा क्षेत्रीय राजनैतिक एवं व्यवसायिक प्रतिद्वंदता है दुर्गेश पटेल द्वारा लगभग 10-11 माह पहले अपने भाई उमेश पटेल तथा उमेश उर्फ कलयुग एवं प्रवीण रजक के साथ मिलकर अपने गांव के अजीत उर्फ अज्जू लोधी के साथ मारपीट कर अजीत उर्फ अज्जू लोधी पर बंदूक से फायरिंग करते हुये पैर में चीप पटक कर चोटें पहुंचाई गयी थी जिस पर से थाना शहपुरा में आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन है ।
ऐसे हुआ खुलासा
वहीँ घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये अजीत उर्फ अज्जू लोधी निवासी ग्राम घुंसौर थाना शहपुरा, दौलत सिंह उर्फ बंटू निवासी ग्राम सहसन थाना पाटन एवं जितेन्द्र उर्फ जित्तू निवासी ग्राम सहसन हाल भदरवारा थाना पाटन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि दुर्गेश पटेल शहपुरा में पंजीबद्ध प्रकरण में राजीनामा करने के लिये अजीत उर्फ अज्जू लोधी और परिवार वालों पर दबाव बना रहा था, कुछ दिन पहले राजीनामा हेतु दबाव बनाने के लिये अजीत उर्फ अज्जू के भाई के साथ भी मारपीट की थी, अजीत उर्फ अज्जू निवासी घंुसौर, दौलत उर्फ बंटू निवासी सहसन एवं जितेन्द्र उर्फ जित्तू लोधी निवासी भदरवारा थाना पाटन की आपस में दोस्ती है दशहरा के समय तीनों ने दुर्गेश से बदला लेने की चर्चा की थी, जित्तू उर्फ जितेन्द्र तथा बंटू उर्फ दौलत लोधी, अजीत उर्फ अज्जू लोधी का साथ देने के लिये तैयार हो गये।दिनांक 23-10-25 की शाम लगभग 06/30 बजे बंटू उर्फ दौलत सिंह ने फोन करके अजीत उर्फ अज्जू लोधी को बताया कि मैंने जबलपुर से आते समय बिलखखा आकाश ढाबा में दुर्गेश पटेल को देखा है आज दुर्गेश को निपटा देते हैं, अजीत उर्फ अज्जू घुंसौर से राईडर मोटर साईकिल लेकर खमदेही गया जहां पर बंटू उर्फ दौलत लोधी मिला, अज्जू उर्फ अजय ने देशी पिस्टल में तीन राउण्ड लोड करके बंटू उर्फ दौलत को दिया एवं मोटर साईकिल से बिलखवा सम्राट ढाबा के पास गये जहां पर जित्तू उर्फ जितेन्द्र अपनी आई 20 कार से मिला, तीनो ने दुर्गेश को मारने की योजना बनायी रात 8-20 बजे दुर्गेश पटेल फोन पर बात करते हुये बाहर आया उसी समय जित्तू ने दुर्गेश पर जान से मारने की नीयत से देशी पिस्टल से फायर किया पहली गोली नहीं लगी, दूसरा फायर करने पर दुर्गेश की पीठ में गोली लगी और तीसरा फायर करने के प्रयास में गोली पिस्टल में फंस गई, दुर्गेश ढाबे के अंदर भाग गया तथा जित्तू उर्फ जितेन्द्र एवं बंटू उर्फ दौलत जित्तू की कार में बैठकर भाग गये, अजीत उर्फ अज्जू वहीं पीछे जाकर छिप गया बाद में वापस आकर मोटर साइकिल से बंटू उर्फ दौलत उसे वापस लेकर गया तथा तीनों अपने-अपने घर चले गये।आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त टीवीएस राईडर मोटर साइकिल एमपी 20 जेड यू 4366 एवं हुण्डई आई 20 कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 3414 ग्राम सहसन से तथा घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल जिसकी मैग्जीन में एक मिस कारतूस फंसा हुआ को ग्राम भदरवारा सामुदायिक भवन के पीछे से एवं 02 कारतूस ग्राम घंुसौर से जप्त करते हुये तीनों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये जेल निरूद्ध कराया गया। प्रकरण में रचे गये षणयंत्र एवं घटना में किसी और की भी संलिप्ता तो नहीं है के सम्बंध में विवेचना जारी है।
उल्लेखनीय भूमिकाःआपसी रंजिश पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी भेड़ाघाट कमलेश चौरिया, उप निरीक्षक राजचकुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक जगदीश चड़ार, प्रधान आरक्षक राजेश धुर्वे, आरक्षक हरि सिंह राजपूत, हरीश डेहरिया, अरविन्द सनोड़िया, अंकित मेहरा, श्रीपाल कुमरे, केवल चड़ार, धर्मेन्द्र अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















