पुलिस ने ली राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ

जबलपुर :राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ’राष्ट्रीय एकता के पुरोधा लौह पुरूष स्व. श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाते हुए हरी झण्डी दिखाकर एकता एवं अखण्डता का संदेश देने हेतु मैराथन दौड़ को रवाना किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाया
वहीँ 31-10-2025 को राष्ट्रीय एकता के पुरोधा लौह पुरूष भारत के प्रथम गृह मंत्री ’स्व. श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल’ की जयंती को जबलपुर पुलिस द्वारा ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाया गया।‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवंसर पर ’पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)’ द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गयी ।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिंह, समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक जय प्रकाश आर्य उपस्थित रहे।पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा एकता एवं अखण्डता का संदेश देने हेतु ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ मैराथन दौड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।मैराथन दौड पुलिस लाईन परेड ग्राउंड से प्रारम्भ होकर मालगोदाम, हाईकोर्ट चौक, घंटाघर, तैयबअली चौक, नौदरा, रसल चौक, इनकमटैक्स चौक, नागरथ चौक, चंदनवन, पर्यटन तिराहा, हाईकोर्ट चौक, मालगोदाम चौक होते हुये पुलिस लाईन में समाप्त हुई।मैराथन दौड में जिले मे पदस्थ राजपत्रित अधिकारियो के अलावा, पुलिस कर्मी, 6वीं वाहिनी के जवान, पुलिस परिवार के तथा आमजन के लगभग 500 लोगों ने भाग लिया।पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने बताया कि ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ मैराथन का उद्देश्य नागरिकों मे देश भक्ति और भाईचारे की भावना, एकता अखण्डता के लिये जागरूक किया जाना है।

सिहोरा में भी हुआ रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम
वहीं थाना सिहोरा में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में थाना सिहोरा से पुराना बस स्टैंड, गोरी तिराहा, कुर्रे रोड दौड़ कर सभी को शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय थाना प्रभारी विपिन सिंह थाना सिहोरा पुलिस स्टाफ,नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य,एवं स्कूल के बच्चों ने भाग लिया
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















