ग्राम पंचायत बहोरीबंद बनेगी नगर परिषद राजपत्र में प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशित करने की प्रक्रिया शुरू

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी : कटनी जिले के बहोरीबंद ग्राम पंचायत को नगर परिषद बनाने के लिए अधिसूचना के प्रारंभिक प्रकाशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने इस मामले में ग्राम पंचायत बहोरीबंद को नगर पारिषद बनाये जाने के संबंध में राजपत्र में प्रारंभिक प्रकाशन हेतु नियंत्रक, शासकीय केंद्रीय मुद्रणालय को पत्र प्रेषित भी कर दिया है।

*सात ग्राम पंचायतों के 19 गांव होंगे शामिल*

प्रकाशन हेतु भेजी गयी अधिसूचना में ग्राम पंचायत बहोरीबंद को नगर परिषद बनाने के लिए 7 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले कुल 19 ग्रामों को शामिल किया गया है। नगर परिषद बहोरीबंद गठन के बाद इसका भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 5442 हेक्टेयर होगा।इसमें ग्राम पंचायत बहोरीबंद के अंतर्गत ग्राम ग्राम बहोरीबंद, बिछियाकाप, किशनपाटन का 814.89 हेक्‍टेयर क्षेत्रफल, ग्राम पंचायत तिगवां के अंतर्गत ग्राम तिगवां, देवरी, खरगवां का 797.83 हेक्‍टेयर, ग्राम पंचायत कूडन का 547.67 हेक्‍टेयर, ग्राम पंचायत सिमरापटी के अंतर्गत ग्राम सिमरापटी, डुडसरा, कजरवारा का 757.78 हेक्‍टेयर, ग्राम पंचायत सिन्‍दूरसी का 562.44 हेक्‍टेयर, ग्राम पंचायत अमगवां के अंतर्गत ग्राम अमगवां, महगवां, मरवारी का 692.79 हेक्‍टेयर एवं ग्राम पंचायत मोहनियां के अंतर्गत ग्राम मोहनियां, सनकुई, सिजहरी, पटीखुर्द, महगवां का 1269.34 हेक्‍टेयर क्षेत्रफल शामिल किया गया है।

*सात दिवस के भीतर दें सुझाव एवं आपत्ति*

राजपत्र में प्रकाशित होने के सात दिवस के भीतर कलेक्टर कटनी को लिखित आपत्ति और सुझाव दिया जा सकेगा। समयावधि के बाद प्राप्त होने वाली किसी भी प्रकार की आपत्ति अमान्य होगी।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें