मटवारा कांड के आरोपियों को न्यायलय से नहीं मिली जमानत, न्यायलय ने भेजा जेल

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : थाना क्षेत्र के मटवारा मै 13 अक्टूबर की रात मानवीयता को शर्मसार करने देने वाला घटनाक्रम पेशाब कांड जो बहुचर्चित हो गया था उस पेशाब कांड के चारों आरोपियों को आख़िरकार 10 दिन बाद स्लीमनाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया!गिरफ्तारी उपरांत सोमवार को चारों आरोपियों को न्यायलय मै पेश किया गया!
न्यायलय से आरोपियों को जमानत नहीं मिली ओर न्यायलय ने उन्हें जेल भेज दिया!

एसपी ने रखा था 10 हजार का इनाम 

13 अक्टूबर को मटवारा निवासी दलित युवक राजकुमार चौधरी के साथ मटवारा सरपंच सहित चार लोगों ने मारपीट करते हुये मूत्र त्याग को अंजाम दिया था!पीड़ित युवक राजकुमार चौधरी ने पुलिस को शिकायत देते हुये यें आरोप लगाए थे!पीड़ित राजकुमार की शिकायत पर पुलिस ने 16 अक्टूबर को मटवारा सरपंच सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट सहित एससी /एसटी का प्रकरण पंजीबद्द् किया गया था!प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही चारों आरोपी फरार चल रहे थे! मटवारा पेशाब कांड के आरोपियों को पकड़ने एसपी के आदेश पर चार विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं थी!पुलिस के द्वारा आरोपियों के संभावित ठिकानो पर दबिश दी गईं लेकिन आरोपी पकड़े नहीं गये!वही भीम आर्मी ने 28 अक्टूबर को प्रदेश व्यापी जेल भरो आंदोलन का अल्टीमेटम दिया था!
आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर रविवार को पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था!इनाम घोषित होने के बाद रविवार की रात ही स्लीमनाबाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया!थाना प्रभारी सुदेश कुमार सुमन ने बताया कि आरोपी रामानुज पाण्डेय पिता रामकिशोर पाण्डेय उम्र 60 साल ,  रामबिहारी पिता कठोरीलाल काछी उम्र 50 साल , सतीष पिता नारायण पाण्डेय उम्र 42 साल , पवन पिता रामानुज पाण्डेय उम्र 32 साल सभी निवासी मटवारा थाना स्लीमनाबाद को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी! जिनके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया!

आरोपियों की गिरफ्तारी मे भूमिका

आरोपियों को पकड़ने मै थाना प्रभारी स्लीमनाबाद सुदेश कुमार , उनि  किशोर व्दिवेदी , काशीराम झारिया , उनि सिद्धार्थ राय, उनि रूपेंद्र राजपूत, उनि महेंद्र जायसवाल,उनि योगेश मिश्रा, सउनि जुबेर अली , सउनि मानकी धुर्बे , प्र.आर. तेज प्रकाश , विजय सिंह, अंकित दुबे , लखन पटेल,आर.मनीष पटेल , रोहित पाटकर , रजनीश तेकाम , अभिषेक सिंह , आशीष पटेल  ,सौरभ पटेल , सोने सिंह , योगेश पटेल, सुनीता सिंह , नेहा शर्मा, रागिनी सिकरवार, अजय साकेत, सतेंद्र राजपूत, अमित श्रीपाल सायबर सेल की अहम भूमिका रही!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें