जबलपुर के सिहोरा में सरदा बीट में तेंदुए के साथ मिला सुअर का शव, शिकार या साजिश?

जबलपुर :मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाली सरदा बीट में तेंदुए के साथ सुअर का शव मिलने से क्षेत्र सहित वन विभाग में हड़कंप की स्तिथि बनी हुई है,दरसअल 12 दिन पूर्व यहां पर दो जंगली सुअरों को दफनाने का मामला सामने आया था ऐसे में कुछ लोगों का कहना है की कहीँ ये साजिश तो नहीँ क्योंकि जिस तरह से एक के बाद एक वन्य प्राणियों के शव एक ही फार्म हाउस से बरामद हो रहे हैं इस बात से ही तरह -तरह के सवाल खड़े होना स्वाभाविक हो जाता है।
सिहोरा की सरदा बीट का मामला
शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात लगभग 11बजे सरदा के ग्राम घुघरा में तेंदुआ का शव मिलते ही आनन फानन में एस डी ओ, रेन्जर सहित वन विभाग के अमले ने मोके पर पहुंचकर शव को अभिरक्षा में लेते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी। बताया जाता है कि तेंदुआ का शव उसी निसर्ग इस्पात प्रा लिमटेड के परिसर से बरामद हुआ है जहां से गत 12 अक्टुबर को जंगली सुअर के अवशेष बरामद किये गये थे।
डाग स्काड ने किया चप्पे चप्पे का निरीक्षण
तेंदुए की मोत कैसे हुई ये अभी भी पहेली बना हुआ है शिकार किया गया है या फिर उसे मारकर यहां लाकर फेंका गया है जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है।मोके पर उपस्थित वन अमले ने कान्हा से आई डाग स्क्वायड के साथ क्षेत्र का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया लेकिन किसी सफलता का खुलासा नहीं किया है।
पी एम के लिए शव जिला मुख्यालय भेजा
बताया जा रहा है कि शव दो से तीन दिन पुराना है विभागीय कार्यवाही एंव खोजी कुत्तों द्वारा स्थल की सुक्ष्म निरीक्षण के उपरान्त मृत तेंदुए के शव के पोस्टमार्टम हेतु शव जिला मुख्यालय भेजा गया है।पोस्टमार्टम के बाद ही तेंदुए की मौत का कारण एंव उम्र आदी की पड़ताल हो सकेगी। पोस्टमार्टम के बाद शव का अन्तिम संस्कार वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिती में किया जायेगा।
संवेदनशील है सरदा बीट
वहीं बताया जा रहा है की वन परिक्षेत्र सिहोरा की सरदा बीट वन्य प्राणियो के लिए कतई सुरक्षित नहीं कही जा सकती। पुर्व में भी इसी बीट के कुर्रे ग्राम में मृत तेंदुआ बरामद किया गया था। कूर्रे मार्ग पर चीतल का मांस एंव अवशेष बरामद किये गये थे।लगभग दस दिन पुर्व जमीन में दफन सुअर के अवशेष बरामद होने के बाद आज फिर एक वन्य प्राणी का शव बरामद किया गया है।सरदा बीट में लगातार मृत मिल रहे वन्य प्राणी विभाग के आला अधिकारियों के लिए शोध का विषय वन चुकें है।
सिहोरा में तेंदुए के शव के साथ जंगली सुअर का शव भी बरामद
वन परिक्षेत्र सिहोरा के ग्राम घुघरा में स्थित मेसर्स निसर्ग इस्पात प्रा. लि. कंपनी के परिसर में झाड़ियों के बीच एक तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया।निरीक्षण के दौरान घटना स्थल के पास से एक जंगली सुअर का शव भी बरामद किया गया। इसके पूर्व 12 अक्टूबर को भी इसी क्षेत्र में जंगली सुअर की मृत्यु की घटना दर्ज की गई थी, जिसकी जांच वन अपराध प्रकरण के अंतर्गत जारी है।मृत तेंदुए और जंगली सुअर दोनों के शवों को वेटरनरी कॉलेज, स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ, जबलपुर लाया गया है, जहां दोनों का पोस्टमार्टम 26 अक्टूबर को किया जाएगा।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















