अवैध शराब से महिलाएं परेसान,शराब से भरे गुम्मे लेकर थाना पहुँची ,देखें वीडियो  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा:अवैध शराब से परेसान महिलाएं विगत दिवस गुरुवार के दिन कच्ची शराब बनाने वाले लाहन से भरे  गुम्मे लेकर सिहोरा थाना पहुँची,उसके पूर्व ग्राम की महिलाओं ने खुद ही कच्ची शराब के अड्डों से गुम्मे में भरी शराब जप्त की,जप्त शराब के गुम्मे लेकर ग्रामीण महिलायें थाना पहुँची और विरोध प्रदर्शन किया।मामला सिहोरा थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरगी का है,बताया जा रहा है की कच्ची और अवैध शराब से ग्रामीण परेसान हैं,ग्राम ग्रामीण महिलाओं सहित सरपँच आशा साहू ने पुलिस प्रशासन से अवैध शराब पर कार्यवाही की मांग की हैहलाकि सिहोरा और खितौला क्षेत्र के गांव -गांव में ठेकेदार की पेकारी रूपी अवैध शराब बेचे जाने की चर्चा भी जोरों पर हैं।

कब होगी कार्यवाही?

कच्ची और पेकारी शराब का जाल पूरे सिहोरा -खितौला थाना क्षेत्र में फैला हुआ है,एक तरफ जहां कुछ लोग कच्ची शराब बनाकर समाज में नशा परोस रहे हैं, तो दूसरी तरफ सिहोरा में लायसेंस लेकर बैठा ठेकेदार भी गांव -गांव पेकारी के रूप में अवैध शराब बिकवा रहा है,हलाकि बीते कुछ महीनों में सामाजिक संगठन द्वारा अवैध शराब का विरोध करते हुए सिहोरा क्षेत्र में बिकने वाली पेकारी रूपी अवैध शराब पर कार्यवाही की मांग की गई थी जिसपर पुलिस ने उन्हें कार्यवाही का आस्वासन भी दिया था हलाकि ये पुलिस की बस जिम्मेदारी नहीँ है, अवैध शराब पर कार्यवाही करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है,लेकिन सिहोरा आबकारी विभाग की नाक के नीचे ठेकेदार अपनी पेकारी चला रहा है तो वहीँ कच्ची अवैध शराब बनाने वाले भी अपना धंधा जिम्मेदार विभाग की मेहरबानी से चला रहे हैं,

यहां बिक रही अवैध शराब 

वहीं इतना विरोध इतनी शिकायत के बाद भी सिहोरा के बरगी में कच्ची पर कार्यवाही के लिए ग्रामीण महिलाओं को गुम्मे लेकर थाना पहुँचने की जरूरत पड़ी,तो वहीँ सूत्रों की मानें तो ठेकेदार द्वारा पेकारी के रूप में गांव -गांव अवैध शराब बिकवाई जा रही है,जिसमें सिहोरा के लालपुरा,भटिया, मोहला,मड़ई ,छपरा ,डुंडी ,मजोली ,गुरजी, हरदुआ बंधा,तो खितौला के मरहा बरेली,हरगढ़,दरौली ,घुघरा ,सहित अन्य ग्रामों में सिहोरा- खितौला  ठेकेदार की पेकारी धड़ल्ले से बेचीं जा रही है,सूत्रों की मानें तो पेकारी की अवैध शराब ठेकेदार के गुर्गे खुद अपनी बिना नंबर की बुलेरो कार से सुबह 8 से 10 बजे के बीच गांव -गांव भेजने जाते हैं,जिसकी पूरी जानकारी आबकारी पुलिस के पास होते हुए विभाग द्वारा पेकारी और कच्ची शराब पर कार्यवाही के नाम पर रश्म अदायगी कर खाना पूर्ति कर दी जाती है।

अवैध शराब से महिलाएं परेसान 

वहीं विगत दिवस सिहोरा थाना पहुँची महिलाओं ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया की वे सभी ग्राम बरगी कॉलोनी टोला ग्राम पंचायत बरगी तह. मझौली जिला जबलपुर की स्थायी निवासी है।उनके गांव बरगी कॉलोनी टोला में अरकविन्द्र , भूरा, सूरज, लवकुश ,मोहन, शनि, दीपू , हरछठ , विनोद ये सभी निवासी खिरका इमरी के द्वारा अवैध कच्ची शराबका निर्माण किया जा रहा है,साथ ही ये सभी लोगो द्वारा गांव बरगी की भूमि पर अवैधकब्जा करके कच्ची शराब का निर्मण् कर रहे है जिस कारण ग्राम के सभी पुरूष वर्ग नशेड़ी होते जा रहे हैं साथ ही समाज को पूरी तरह से शराब की लत में ग्सित कर राहे हैं इन लोगो के साथ प्रशासन की भी मिली भगत लग रही है क्योके इन सभी बातो की जानकारी होते हुए भी उन पर कोई कानूनी कार्यवाही नही कि जा रही है। सभी लोगो के द्वारा लगातार अवैध शराब निर्माण के कारण पूरे गांव केपुरूष समाज के अलावा महिला एवं बाल – बच्चे भी पूरी तरह से परेशान एवं दुखी है ये व्यक्तिपूरी समाज को नष्ट कर रहे । ग्रामवासियो के द्वारा जब  मौका निरीक्षण पर पकड़ा गया तब  40 गुम्मा कच्ची शराब लगभग (50 लीटर)प्राप्त हुई थी किंत् पुलिस प्रशासन केद्वारा 15 लीटर जब्ती की रिपोर्ट दर्ज कि गई है ।ग्रामवासियो के द्वारा मौका निरीक्षण पर पकडने पर कच्ची शराब बनाने के औजार भी हमारे द्वारा प्राप्त किये गये है।

पुलिस प्रशासन से मांग 

महिलाओं सहित ग्राम सरपँच ने पुलिस प्रशासन से मांग की है की मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए इन सभी अरोपियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें ताकि भविष्य में इनके द्वारा समाज को नष्ट करने का कार्य नही किया जावे।वहीं पुलिस द्वारा कार्यवाही करने का आस्वासन मिलने पर ही ग्रामीण महिलाएं शांत हुई।

 

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें