
मझौली में हनुमान जी की प्रतिमा का अपमान,ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन,देखें वीडियो
जबलपुर: मझौली थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खितौला में धार्मिक भावनाओं को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्राम निवासी विनोद कुमार महोबिया (पिता – राम चरण महोबिया) को हनुमान जी की प्रतिमा के ऊपर पैर रखकर लेटे हुए, अपमानजनक गालियाँ देते हुए और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास करते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। घटना से क्षेत्र में धार्मिक आक्रोश और जन आक्रोश का विषय बन गई है। स्थानीय नागरिकों ने इस कृत्य की तीव्र निंदा करते हुए कहा है कि ऐसा अमर्यादित और आपराधिक व्यवहार न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करता है बल्कि सामाजिक सौहार्द और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है।
ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
घटना के संबंध में मनोज मिश्रा एवं रामप्रकाश सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा थाना मझौली, जिला जबलपुर (म.प्र.) में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया है। आवेदन में मांग की गई है कि आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 295A (धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत करना) धारा 427 (संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत FIR दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी एवं कानूनी कार्रवाई की जाए।ग्रामीणों ने यह भी आग्रह किया है कि प्रशासन घटना के वीडियो साक्ष्य को जब्त कर त्वरित जांच एवं प्रतिमा की मरम्मत के लिए आवश्यक कदम उठाए, साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने हेतु धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है, हालांकि ग्रामवासियों ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर इस तरह के असामाजिक तत्वों को कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करने का दुस्साहस न कर सके।
इनका कहना है, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है,
थाना प्रभारी मझोली ,अमित मिश्रा
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।