ओमती में शोरूम से 15 लाख 56 हजार चोरी,यहां मझगवां में सोनी के घर से सोने चांदी और नगदी चुरा ले गए चोर 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :दो अलग -अलग थाना क्षेत्रों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए,पहला मामला ओमती थाना क्षेत्र का है जहाँ पर चोरों ने बन्द शोरूम की सटर का ताला तोड़कर सुजकी शोरूम से 15 लाख 56 हजार चोरी की और फरार हो गए,तो वहीं दूसरा मामला मझगवां थाना क्षेत्र का जहां पर एक सोनी के घर से सोने चांदी और नगदी चुरा कर चोर फरार हो गए।

पहला मामला

पहला मामला थाना ओमती का है जहां पर दिनांक 22-10-25 को सचेन्द्र तिवारी उम्र 48 वषर् निवासी प्रोफेसर कालोनी करमेता माढ़ोताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह जबलपुर जोन सुजुकी मोटर सायकल शोरूम में जनरल मैनेजर के पद पर पदस्थ है उसके अंडर 07 सुजुकी मोटर सायकल शोरूम आते हैं आज सुबह लगभग 10-15 बजे उसे खटवानी सुजुकी मोटर सायकल शोरूम भवरताल से मैनेजर चंदा कोष्टा ने फोन से सूचना दी कि दिनांक 20-10-25 को शाम लगभग 5 बजे शोरूम के बाईक सेलिंग के लगभग 15 लाख 56 हजार गिनकर ड्राअर में लाॅक करके रखे थे ड्राअर मे ताला लगाकर अकाउंटेंट शुभम सोंधिया को चाबी दी थी और शोरूम बंद करके ताला लगाकर अपने घर आ गयी थी दिनांक 21-10-25 को शोरूम का अवकाश था आज सुबह लगभग 9-50 बजे शोरूम खोलकर देखा ड्राअर मंे रखे लगभग 15 लाख 56 हजार रूपये गायब थे ऐसा चंदा ने उसे बताया तो वह तुंरत खटवानी शोरूम भवरताल पहुॅचा शोरूम का मुआयना करने पर पाया कि ऊपर शटर का ताला नही था सटर आधा खुला था, सीसीटीव्ही फुटेज चैक करने पर घटना के समय का सीसीटीव्ही फुटेज भी नही है कोई अज्ञात द्वारा शोरूम के अंदर ड्राअर में रखे मोटर सायकल बिक्री के 15 लाख 56 हजार रूपये ड्राअर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर अपराध क्रमांक 520/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सोते रह गए सोनी चांदी के जेवर और नगदी लेकर चोर फरार 

वहीं दूसरा मामला मझगवां थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 22-10-25 को रामजी सोनी उम्र 52 वषर् निवासी ग्राम सरोली ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह देहात में घूमकर सोने चांदी के जेवरात बेचने का काम करता है दिनांक 21-10-25 को रात लगभग 10 बजे खाना खाकर अपनी पत्नी के साथ एक कमरे में सो गया था सामने वाले कमरे मंे उसका बेटा धमेर्न्द्र एवं बेटी दुगार् सो रहे थे सुबह लगभग 4-50 बजे रोज की तरह उठा देखा पूजा वाले कमरे एवं किचिन का दरवाजा खुला था सामान बिखरा पडा था आलमारी में रखे पत्नी आशा सोनी के सोने का हार, झुमकी, चंादी की पायल, चांदी की लक्ष्मी गणेश जी की मूतिर्, नगदी 10 हजार रूपये एवं 2 मोबाइल तथा अन्य सामान गायब थे कोई अज्ञात चोर दरम्यानी रात मकान के अंदर घुसकर दरवाजा तोड़कर सोने चंादी के जेवर, मोबाइल एवं नगदी चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर अपराध क्रमांक 341/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें