अवैध शराब विक्रय व कब्जे को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – गाँव मे लगातार हो रही अवैध शराब विक्रय से ग्रामीणों का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा है।
बुधवार को स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खिरहनी के सैकड़ो महिलाये व पुरुष सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे!जिससे आवागमन बाधित रहा!लगभग एक से डेढ़ घंटे ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन अवैध शराब विक्रय ओर अवैध कब्जे को लेकर चला!ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को अवैध रूप से पैकारी चलाने वाले ग्राम खिरहनी निवासी राजाराम यादव, संजय यादव व राजकुमार यादव के द्वारा ग्रामीणों पर पत्थरबाजी की गईं!साथ ही हाथों मै कुल्हाड़ी व तलवार लेकर ग्रामीणों को धमकाया गया!जानकारी लगते ही स्लीमनाबाद थाना प्रभारी सुदेश सुमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें!ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को बतलाया कि गाँव मै लगभग कई वर्षो से लगातार अवैध शराब का विक्रय गाँव के ही निवासी राजाराम यादव,संजय यादव ओर राजकुमार यादव के द्वारा किया जा रहा है।साथ ही इनके द्वारा अवैध तरीके से सरकारी भूमि पर कब्जा कर चौराहे पर घर बना लिया गया ओर आम रास्ते को बंद कर दिया गया है!जिससे गाँव के ग्रामीणों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है!कौड़िया शराब दुकान संचालक अपने गुर्गो के माध्यम से रोजाना गाँव मे अवैध शराब पंहुचाई जा रही है। गाँव मे फुटकर विक्रय करने वालो को मोटा कमीशन देकर खुलेआम शराब का विक्रय कराया जाता है।ग्राम खिरहनी मे दो अवैध शराब विक्रय करने के ठिकाने बने हुये है। गाँव के मुख्य चौराहे पर शराब बिक्री होने से रोजाना विवाद होते है!शराब का सेवन करने वाले शौकीन लोग रोजाना बड़ी संख्या मे आसपास गाँव से पहुंचते है, जो देर रात तक गाली गलौच किये जाने की आवाजे सुनाई देती है! जिससे ग्रामीणों मे भारी आक्रोश ब्याप्त है।ग्रामीणों ने थाना प्रभारी सुदेश कुमार सुमन से अवैध शराब विक्रय तत्काल बंद कराने ओर अवैध रूप से शराब एवं विक्रय कर्ताओ के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की माँग की है।अल्टीमेटम भी दिया कि यदि खिरहनी ग्राम से अवैध शराब बिक्री को बंद नहीं किया जाता तो ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपेंगे।

पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

ग्राम खिरहनी मै बढ़ते आक्रोश के बीच थाना प्रभारी सुदेश सुमन ने पैकारी चलाने वाले दो यादव व्यक्तियों को पकड़कर थाने लें आये ओर वायरल वीडियो जिसमें पैकारी चलाने वाले तलवार ओर कुल्हाड़ी हाथों मै लेकर घूमाते हुये दिख रहे है उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें