पिकअक पलटते ही मच गई चीख पुकार,12 मजदूर घायल

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :मजदूरों से भरा पिकप अनियंत्रित होकर पलट गया, घटना में पिकअप में सवार एक दर्जन मजदूर बुरी तरह घायल हो गए,जिन्हें 108 एम्बुलेंस के जरिये मेडकिल में भर्ती करवाया गया।

पिकअप वाहन पलटने से 12 मजदूर घायल

मामला थाना माढोताल का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.10.25 को ग्राम सुरतलाई के पास मेन रोड मे एक पिकअप वाहन पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मौके पर उपस्थित रमेश मरावी निवासी ग्राम कछारी थाना शहपुरा जिला डिंडौरी ने बताया कि घटना में घायलो को एम्बुलेन्स 108 से उपचार हेतु मेडीकल कॉलेज जबलपुर ले जाया गया है, मेडीकल कॉलेज पहुंची पुलिस को रतन सिंह आमार्े उम्र 40 साल निवासी खैरदा थाना मेहदवानी जिला डिंडौरी ने बताया कि मजदूरी करता है आज से करीबन 20 दिन पहले वह तथा उसके गाँव के अन्य 16-17 लोग मजदुरी करने दमोह सोमनाथ पटेल के यहा उडद काटने लिये गये थे उसके साथ लमिया बाई धनसिह मरावी सम्पतिया बाई सोनम धुवर्े कन्हैया यादव सोनशाह, रचना मरावी रजंती आमार्े रज्जू सिंह। खेतू मरकाम, कुमेश मरकाम गनसी, रमेश मरावी दिनेश मरकाम व अन्य लोग गये थे दिनांक 12/10/25 तक दमोह में ग्राम भौंरासा मे रहकर उडद कटाई किये हिसाब खिताब कर मालिक सोमनाथ ने हम लोगों को घर जाने के लिये एक पिकअप वाहन क्रमांक एम.पी.20 जेड.एच.8557 किये थे जो भौंरासा दमोह से रात्रि लगभग 9 बजे हम सभी मजदुर पिकअप वाहन में सवार होकर घर के लिये चले जैसे ही आज सुबह 4.30 बजे पिकअप वाहन एम.पी.20 जेड. एच.8557 सुरतलाई के पास पिकअप का चालक अपने पिकअप वाहन को बडी तेज रफ्तार लापरवाही से चलाकर पलटा दिया जिससे पिकअप रोड से नीचे पलट गई पिकअप वाहन पलटने से सवार रतन सिंह, लमिया बाई गनसी, रतन सिंह , धनसिह मरावी, सम्पतिया बाई, सोनम धुवर्े, कन्हैया यादव, सोनशाह, प्रेमसिंह, रचना मरावी, रंजंती आमार्े, रज्जू सिह को हाथ पैर सिर व शरीर में कई जगह चोटे आई है। पिकअप वाहन का चालक पिकअप पलटने के बाद भाग गया था।वहीं रिपोटर् पर धारा 281,125 (ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें