सिहोरा बस दुर्घटना को लेकर कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन,मुआवजे की मांग,नो एंट्री पर सवाल 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा:नवरात्र के पवित्र दिनों में सिहोरा में हुई बस दुर्घटना को लेकर कांग्रेस ने आज एसडीएम सिहोरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए मृतकों के परिवार को दस -दस लाख रुपये के मुआबजे की मांग करते हुऐ घटना के दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है, साथ ही मांग पूरी न होने पर दीवाली के बाद आंदोलन की चेतवानी भी दी है।

नवरात्र पर्व पर बस दुर्घटना

ज्ञापन सौपते हए कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया की विगत दिनों में घटित बस हादसे मे दिवंगत सिपाही लाल विश्वकर्मा एवं श्रीमती रोली सोनी के आश्रित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10-10 लाख सहायता राशि प्रदान करने की मांग करते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिहोरा ने अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र अहाके को ज्ञापन सोपा।

लगाए ये आरोप

वहीँ ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा की बस हादसे की घटना प्रशासनिक पुलिस लापरवाही के कारण घटित हई नगर मे प्रवेश द्वार मनसकरा नाका मझौली बायपास तिराहा तथा पुराना स्टेट बैंक चौराहा चैक प्वाइंट मे नो एंट्री बनाये रखने कोई पुलिस बल मौजूद नहीं था ।पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते एक यात्री बस नो एन्टी में प्रवेश कर गई और पुराना स्टेट बैक के सामने दुर्गा पण्डाल के सामने श्रद्वालुओं को टक्कर मार दी। इस हदासे पर श्रद्वालु गंभीर रूप से घायल हो गये ।हादसे में गभीर रूप से घायलों को इलाज के लिये मेडीकल अस्पताल भर्ती कराया गया। इनमे से सिपाही लाल विश्वकर्मा एवं श्रीमती रोली सोनी ने ईलाज के दौरान दम तोड दिया।दिवगंत सिपाही लाल विश्वकर्मा सिहोरा के पडोसी ग्राम राय सिमरिया ग्राम पंचायत गुनहरू का निवासी था। वह गरीबी रेखा की सूची में शामिल था तथा मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था उसके नही रहने से परिवार वालों को के खाने के लाले पड जायेगें। यही हाल फनवानी निवासी श्रीमती रोली सोनी का है । बस हादसे के लिये दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये एवं मृतकों के दोनों परिवारों को अतिशीघ्र सहायता राशि प्रदान की जावे अन्यथा पार्टी आंदोलन, धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो जायेगी इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिहारी पटैल,पार्षद राजेश चौबे,अमोल चौरसिया, बाबा कुरैशी,एम मंसूर, डब्बू पाठक आदि उपस्थित थे।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें