राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का किया अवलोकन

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – स्लीमनाबाद के हरदुआ गाँव पहुंचें राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने हरदुआ गाँव मै सरकार की योजनाओं का जायजा लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचें!
जहाँ स्लीमनाबाद महाविद्यालय कार्यक्रम स्थल मै महाविद्यालय की छात्राओं व स्टॉफ ने राज्यपाल की अगवानी मंगल कलशो, रंगोली सजा ओर पुष्पगुच्छ भेंटकर की!
इसके बाद कार्यक्रम स्थल मै विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिनका राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अवलोकन किया।

स्वास्थ्य विभाग, कृषि, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग आजीविका मिशन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया! राज्यपाल ने सभी प्रदर्शनी स्टॉलो पर बातचीत कर जानकारी ली।आजीविका मिशन द्वारा लगाई गईं प्रदर्शनी पर जब राज्यपाल पहुंचें तों उन्होंने स्वयं सहायता समूह सदस्यों के द्वारा निर्मित किए जा रहे उत्पादों का अवलोकन किया ओर लखपति दीदियों से संवाद किया एवं उनके द्वारा किए जा रहे गतिविधियों एवं उत्पादों की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया गया लगाई गई प्रदर्शनी में महिला स्व सहायता समूह की बहनों से बातचीत कर राज्यपाल ने महिलाओं से पूछा कि समूह में आप लोग कितनी बहने हैं, इससे रोजगार कर आप लोगों की महीने में कितनी आय होती हैं।

स्व सहायता समूह की अध्यक्ष लक्ष्मी हल्दकार ने बताया हम लोग इस समूह में 10 महिलाएं हैं जो की स्वरोजगार के माध्यम से करीब 1 लाख रूपये माह कमाते हैं। प्रत्येक महिला बहन कों करीब 10 हजार रूपये महीने की आय है। इसके उपरांत आदिम जाति कल्याण विभाग के स्टॉल पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर राज्यपाल ने देखा कि माल्यार्पण नहीं है तों अधिकारियो को निर्देशित कर तुरंत माल्यार्पण कराया!

 

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें