जनजातीय कल्याण को बढ़ावा देने केंद्र सरकार चला रही अनेकों योजनाएं -राज्यपाल मंगुभाई पटेल

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल रविवार को स्लीमनाबाद के हरदुआ गाँव पहुंचें!
जहाँ उनकी अगवानी विधायक प्रणय पांडेय ने की!
इस दौरान विधायक विजयराघवगढ़ संजय पाठक, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, कलेक्टर आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा उपस्थित रहे!राज्यपाल सबसे पहले हरदुआ गाँव पहुंचें!जहाँ उन्होंने आदिकर्मयोगी सेवा केंद्र का शुभारम्भ किया!साथ ही पल्स पोलियो अभियान के तहत आदिवासी बच्ची को दो बूंद जिंदगी की पोलियो दवा राज्यपाल ने अपने हाथ से पिलाई!इसके बाद राज्यपाल पीएम आवास का निरीक्षण किया!जहाँ पीएम आवास हितग्राही सहित अन्य महिलाओं ने राज्यपाल का तिलक लगाकर ओर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया!जहाँ पीएम आवास हितग्राही मीरा बाई से संवाद किया ओर आवास के बारे मै जानकारी ली!हितग्राही मीरा बाई ने राज्यपाल से संवाद मै बताया कि पहले कच्चे घर मै रह रहे थे!प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना शुरू की तों पक्का घर बन गया!राज्यपाल ने पीएम आवास हितग्राही को शाबासी दी!

मार्ग कच्चा देख राज्यपाल ने जताई नाराजगी

राज्यपाल मंगुभाई पटेल हरदुआ गाँव जिस मार्ग से पहुंचें उक्त मार्ग कुछ मीटर लगभग कच्चा था!जिसमें प्रशासन के द्वारा क्रांकीट डस्ट लगा कारपेट बिछा दिया गया था!जिसे देख राज्यपाल ने नाराजगी जताई!साथ ही राज्यपाल ने विधायक प्रणय पांडेय साथ जिला पंचायत सीईओ को पक्का मार्ग बनाने निर्देशित किया ओर कहा कि 15 दिवस मे उक्त गाँव का निरीक्षण करते रहे ओर विकास की गति को आगे बढ़ाने पर ध्यान देवे!इसके बाद राज्यपाल कार्यक्रम स्थल पहुंचें!
जहाँ उनकी महाविद्यालय की छात्राओं व स्टॉफ ने की!

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिया जनजातीय कल्याण को बढ़ावा

राज्यपाल मंगुभाई पटेल हरदुआ गाँव भ्रमण उपरांत स्लीमनाबाद महाविद्यालय मै आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचें!
जहाँ उन्होंने महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया!
कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुई!राष्ट्रगान उपरांत दीप प्रज्जवलित किया गया ओर अतिथियों ने राज्यपाल का स्वागत किया!इसके बाद राज्यपाल ने आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जनसंवाद  किया!राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में जनजातीय कल्याण का महा अभियान चल रहा है।
राज्यपाल ने ‘पीएम जनमन योजना’ और ‘धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान’ जैसी योजनाओं को जनजातीय सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने आमजन, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ सिकल सेल और टीबी जैसी बीमारियों के प्रति भी ग्रामीणों को शिक्षित करना आवश्यक है।

सिकल सेन उन्मूलन ओर जागरूकता

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रधानमंत्री के 2047 तक सिकल सेल उन्मूलन के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि इसे सफल बनाने में सरकार के साथ आम नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने शादी से पहले जेनेटिक कार्ड के मिलान को प्रोत्साहित करने और ग्राम सभाओं में सिकल सेल जागरूकता अभियान चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सिकल सेल के लक्षण, बचाव और उपायों की जानकारी सरल भाषा में दी जानी चाहिए।सिकल सेल को सिकल सेल से प्रभावित बाकल निवासी ऋतुराज लोधी ने सिकल सेल को लेकर अपने व्यक्तव्य राज्यपाल के समक्ष पेश किये!जिसके बाद राज्यपाल ने ऋतुराज लोधी अपने निकट बुलाया ओर शाबासी प्रदान की!कार्यक्रम मै पात्र हितग्राहियो को राज्यपाल हितलाभ पत्र वितरण किये!
वही महिला बाल विकास विभाग की ओर से पोषण अभियान की प्रदर्शनी राज्यपाल को भेंट की गईं!कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ!इसके बाद राज्यपाल ने राष्ट्रगान गाने वाली छात्राओं को बुलाकर मनोबल बढ़ाया ओर उनके साथ फोटो सेशन की!इस दौरान जिला पंचायत सीईओ हरसिमरन प्रीत कौर, निगमायुक्त तपस्या परिहार,एसडीएम राकेश चौरसिया,एसडीओपी आकांक्षा चौरसिया, जनपद सीईओ अभिषेक कुमार, तहसीलदार सारिका रावत सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित रहे!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें