
किसानों को होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये कंट्रोल रूम स्थापित
जबलपुर, जिले में प्रारंभ हुई उर्वरक वितरण की नई व्यवस्था में किसानों को ई-टोकन जनरेट करने में होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चालू रहेगा। कलेक्टर कार्यालय में स्थापित इस कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 0761-181 है।उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जबलपुर जिले में हाल ही में लागू “ई-टोकन एवं उर्वरक वितरण प्रणाली” में यदि किसी किसान को ई-टोकन जनरेट करने में समस्या आती है तो वह अपनी समस्या कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 0761-181 पर दर्ज करा सकता है, ताकि उसका त्वरित निराकरण करवाया जा सके।उप संचालक कृषि के मुताबिक किसान ई-टोकन जनरेट करने में आने वाली समस्या कंट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर के अलावा उडक स्क्रीन शॉट लेकर व्हाट्स एप नंबर 62699 01001 पर भी भेज सकते हैं।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।