भण्डारे की पांचवी वर्षगांठ : 7 लाख से अधिक लोग भण्डारे से लाभान्वित

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा. ( लिंगा ): परम पूज्य संत श्री आशाराम जी आश्रम लिंगा में प्रतिमाह अमावस्या के आसपास आश्रम के आसपास के ग्रामों में निवासरत हजारों जरूरतमंद परिवारों को राशन , वस्त्र , दवाई ,अनाज आदि भेंट किये जातें हैं । इस अवसर पर आश्रम की संचालिका साध्वी प्रतिमा बहन ने बताया कि इन भण्डारों की शुरुआत 5 वर्ष पहले सन 2020 से शरद पूर्णिमा के दिन हुई थी । तब से आज तक प्रतिमाह सत्संग और भण्डारे का आयोजन सम्पन्न हो रहा । श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्ष दीपावली पर्व पर जिले भर के आदिवासी क्षेत्रों में ऐतिहासिक भण्डारे का कार्यक्रम होता हैं । गत कुछ वर्षों से इसी आश्रम से शरद पूर्णिमा को यहीं से शुरुआत होती हैं । फिर यह भण्डारे दीपावली पर्व के अंत तक जारी रहतें हैं । आश्रम के आसपास के सैकड़ों जरूरतमंद परिवार जनों के बकायदा राशन कार्ड बनाये गए हैं। किसी कारणवश वो समय पर ना आ सकें तो बाद में आश्रम आकर उनके हिस्से का राशन सामग्री लेकर जाते हैं । भण्डारे के अलावा वर्ष भर कई जन कल्याणकारी सेवाएं अनवरत जारी रहती हैं । जिसमें गीता जयंती प्रतियोगिता , तुलसी पूजन , मातृ – पितृ पूजन , सैकड़ो स्कूलों में विद्यार्थी शिविरों का आयोजन , छाछ सेवा सत्संग कार्यक्रम , तिरंगा यात्रा ऐसी अनगिनत सेवाएं प्रमुख हैं । इन कार्यक्रमों में जिले के सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि भी समय – समय पर उपस्थित रहते हैं । जिनमें जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव , जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे , जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार , भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गरिमा दामोदर , महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष किरण चौधरी , क्षेत्र के विधायक विजय चौरे , म.प्र. शासन के पूर्व शिक्षा मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ , जिला पंचायत की सदस्य ललिता घोगें , जिला अंत्योदय समिति के पूर्व अध्यक्ष विलास घोगें , नगर निगम के सभापित एवं जिला कुन्बी समाज के अध्यक्ष चन्द्रभान देवरे , सरपंच रूपेश कराड़े , आदि उपस्थित हुये है। प्रति माह इन भंडारों से लगभग 12 हजार लोग लाभांवित होतें हैं। इस प्रकार पूरे वर्ष भर डेढ़ लाख से अधिक लोग लाभांवित होते हैं । गुणा भाग करें तो 5 वर्षो में लगभग 7 लाख जरूरतमंदों के लाभांवित होने की खबर है । सनद रहे यह संख्या सिर्फ भण्डारे की है अन्य सेवाओं की नही । पूज्य बापूजी की कृपा से इस प्रकार की सेवा देश के 550 आश्रमों में अनवरत जारी है । जिससे करोड़ों करोड़ों लोग लाभांवित होतें हैं । बुद्धजीवी वर्ग का कहना है कि राजनेता अपने वोट बैंक का ध्यान रख कर योजना का क्रियान्वयन करते हैं । पर संत हमेशा समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए कार्य करतें हैं । इस दैवीय कार्य में समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , दामोदर इंगले , सुभाष इंगले , अशोक मोरे,अशोक कराडे ,रामराव लोखंडे, संजु कराडे , नारायण ताम्रकार , गोवर्धन मालवीय , कैलाश राउत , तिलक सिंह पन्द्राम , महिला समिति से प्रीति सोंनारे , आशा ताई इंगले,कांता लोखंडे,विमल शेरके ज्योति कराडे , रुपाली इंगले , सुधा ताम्रकार , आदि वर्ष भर सेवाए देतें हैं ।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें