
सिहोरा में रोजगार सहायिका की प्रताड़ना से तंग आकर की थी पूर्व सरपंच ने आत्महत्या,पुलिस ने किया मामला दर्ज
जबलपुर :2 सितंबर 2025 के दिन मझौली जनपद की ग्राम पंचायत डुंडी के पूर्व सरपंच बाबू लाल पटेल ने खेत मे सुबह 11 बजे के लगभग फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी,पूर्व सरपंच की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने ग्राम रोजगार सहायिका सचिव पर मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।बताया तो यह भी जा रहा है की आत्महत्या के बाद पूर्व सरपंच की जेब से पुलिस को सुसाईड नोट भी मिला था ।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनांक 2-9-25 को ग्राम डूंडी में एक व्यक्ति द्वारा फासी लगाने की सूचना पर डबरी खेत रामदुलारे उपाध्याय के खेत में पहुॅची पुलिस को संतोष कुमार पटैल उम्र 42 वषर् निवासी ग्राम डूंडी सिहोरा ने बताया कि वह खेती किसानी करता है हम लोग 3 भाई हैं उसका मंझला भाई बाबूलाल पटैल उम्र 40 वषर् अलग मकान में रहता था जो चार दिन पहले घर आया था आज सुबह लगभग 10 बजे बाबू लाल पटैल के घर के पास बगीचा में घूमता रहा विपिन यादव ने गुटखा मांगा था सुबह लगभग 10-30 बजे बाबूलाल पटैल की पत्नी अनीता बाई ने राम राज पटैल से कहा कि भैया बगीचे में घूम रहे हैं उन्हें बुलाओ तो रामराज पटैल ने बगीचा में जाकर देखे नही देखे तलाश करने पर डबरी खेत रामदुलारे उपाध्याय के खेत में लगे नीम के पेड़ से फांसी लगाकर मृत अवस्था में लटके थे, रामराज ने आकर बताया तो उसने जाकर देखा उसके भाई फांसी पर लटके हुये थे जिनकी मृत्यु हो गयी थी। पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।वहीं दौरान मर्ग जांच साक्षियों के कथन लेख किये सुषमा पटैल ने स्वंय के कथनों के दौरान एसबीआई बैंक एकाउण्ट स्टेटमंेट प्रस्तुत किया जिसमें विभिन्न दिनांकों केा बाबूलाल पटैल को लगभग 6 लाख रूपये आनलाईन ट्रांसफर करना बतायी।
लगातार बाबू के सम्पर्क में थी सुषमा
वहीं पुलिस ने जांच में पाया की रोजगार सहायक सचिव सुषमा पटैल घटना से 12 दिन पूवर् तक मृतक बाबूलाल पटैल से मोबाइल कालिंग में लगातार सम्पकर् में रही तथा मृतक के मोबाइल पर सुषमा पटेल की फेसबुक आई डी से आपस में चेटिंग घटना के कुछ समय पूवर् तक चैटिंग करना पाया गया। फेस बुक चेटिंग में मृतक द्वारा सुषमा पटेल को उसके कारण फासी लगाकर आत्महत्या करने का उल्लेख किया गया जिस पर सुषमा पटैल द्वारा किये गये रिप्लाई मैसेज चेट को स्वंय की तरफ से डिलीट कर दिया गया है। जो पूणर् रूप से संदेह पैदा करता है सुषमा पटैल द्वारा दी जा रही लगातार प्रताड़ना एवं दुष्पे्ररणा से मरने के लिये बाध्य कर देने से तंग आकर बाबूलाल पटैल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।सम्पूणर् मगर् जांच पर सुषमा पटैल द्वारा रूपये पैसों के लेन देन के चलते प्रताड़ना एवं मरने के लिये मजबूर करने के कारण बाबूलाल पटैल ने आत्महत्या कर लेना पाये जाने पर सुषमा पटैल निवासी ग्राम डूंडी के विरूद्ध आज दिनंाक 4-10-25 को धारा 108 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।