
स्लीमनाबाद तहसील मै धूमधाम से मनाया जायेगा दशहरा उत्सव
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : आदिशक्ति जगत जननी की आराधना का पावन पर्व शारदेय नवरात्रि बुधवार को समापन हो गया!जहाँ देवी पंडालो मै हवन यज्ञ पूर्णाहुति हुई!साथ कन्या पूजन कर कन्या भोज के साथ विशाल भंडारा आयोजित हुआ!जहाँ लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया!
मातारानी को अर्पित किए गए 56 भोग
स्लीमनाबाद स्थित संगम नगर दुर्गा उत्सव समिति ओर आजाद चौक पूजा दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान मैं मातारानी को 56 भोग अर्पित किए गए ओर अर्पित भोग का प्रसाद वितरण किया गया!साथ ही स्लीमनाबाद का बाल कलाकारों का गरबा नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा!शारदेय नवरात्र के पावन पर्व पर स्लीमनाबाद स्थित नगर महारानी मैं महाआरती का आयोजन किया गया।महाआरती कर विश्व कल्याण की कामना की गई।
दशहरे की रहेगी धूम
स्लीमनाबाद तहसील मुख्यालय मै दशहरे की धूम रहेगी!
स्लीमनाबाद मै स्थापित सभी देवी पंडालो मै विशाल देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित होगा!जहाँ गायक ओर गायिकाओ के द्वारा देवी भजनों की शानदार प्रस्तुतियाँ दी जाएगी!स्लीमनाबाद स्थित नगर सेठानी पूजा दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा विशाल देवी जागरण का आयोजन रखा गया है!जहाँ दिल्ली से बृजराज सिंह लखेरा आएंगे ओर साथ मै गायक सत्येंद्र असाठी ओर गायिका चांदनी बघेल की शानदार प्रस्तुतियाँ देखने को मिलेगी!वही आजाद चौक पूजा दुर्गा उत्सव समिति मै संस्कारधानी के मशहूर सिंगर विनोद साहू, प्रदीप पटेल ओर गायिका दुर्गा सूर्यवंशी भोपाल के द्वारा प्रस्तुतियाँ दी जाएगी!वही नगर महारानी सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव समिति स्लीमनाबाद मै गायक आशीष तिवारी, भूपेंद्र यादव ओर पूजा बर्मन के द्वारा प्रस्तुतियाँ दी जाएगी!
समिति ने सभी धर्मप्रिय जनों से पहुंचने का आग्रह किया है!वही बहोरीबंद मै दशहरा उत्सव पर्व उत्साह के साथ मनाया जायेगा!उत्सव मै किसी भी प्रकार का खलल न हो इसके लिए पुलिस अधिकारी भी सक्रिय है ओर देवी पंडालो मै पहुँचकर व्यवस्था का जायजा लें रहे है!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।