दशहरे पर नयनाभिराम आतिशबाजी के साथ 55 फीट रावण और 50 फीट कुंभकरण का होगा दहन

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। विजयादशमी पर्व दशहरे को लेकर श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति बैतूल द्वारा तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। समिति के मीडिया प्रभारी राजेश मदान ने जानकारी दी कि इस वर्ष रावण का 55 फीट और कुंभकरण का 50 फीट ऊंचा प्लास्टिक लेमिनेशन युक्त वॉटर प्रूफ पुतला तैयार किया गया है, जिसमें आंखों और तलवार में विशेष रंगीन एलईडी लाइट लगाई गई है। इन भव्य पुतलों का निर्माण भोपाल के प्रसिद्ध कलाकार राजेश उइके ने किया है, जो पिछले 10 वर्षों से समिति के लिए पुतले तैयार कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष दीपक खुराना ने बताया कि दशहरे के दिन स्टेडियम ग्राउंड में इन पुतलों के दहन के साथ-साथ रंगीन आतिशबाजी का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। दर्शकों की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं गंज स्थित रामलीला मंच पर प्रतिदिन आदर्श श्रीइंद्रलोक रामलीला मंडल खजूरी, जिला सीधी द्वारा श्रीराम की प्रेरणादायक लीलाओं का मंचन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण सम्मिलित हो रहे हैं। दीपक खुराना और समिति के समस्त पदाधिकारियों ने जिले की धर्मप्रेमी जनता से रामलीला और दशहरा उत्सव में सहपरिवार शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें