सैनिक,ऋषि,देव,पितरों के तर्पण के साथ 9 हजार से अधिक जरूरतमदो को राशन सामग्री भेंट 

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा : परम पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू की पावन प्रेरणा से लिंगा आश्रम में आज सामुहिक रूप से सैनिकों , ऋषि , देवगण और पितरों का वैदिक रूप से तर्पण कर हजारों जरूरतमंदों को वस्त्र , अनाज , राशन सामग्री भेंट की। इस अवसर पर साध्वी रेखा बहन का दिव्य सत्संग सम्पन्न हुआ ।

साध्वी बहन ने बताया कि हम सब हमारे पितरों के साथ ऋषि मुनि , देवगण और सैनिकों के भी ऋणी हैं । इनके लिए कृतज्ञता व्यक्त करना ही श्राद्ध है । हमारे पितरों ने हमें शरीर दिया , नाम दिया , गोत्र दिया , जीवन दिया , सब कुछ दिया ही दिया है । आज हम सब जो जीवित हैं उनकी ही कृपा है । उनके सदगति या आगे की मंगलमय यात्रा के लिए हमें उनका वैदिक रूप से तर्पण करना चाहिए । जब हमारा एक वर्ष बीतता है तब पितरों को एक दिन होता है । इस दिन वो अपने सगे संबंधियों या परिवारजनों से अपेक्षा करतें हैं कि उन्हें भोजन आदि देकर तृप्त करें । नहीं करने पर पितृ दोष लगता है, फिर मनुष्य के जीवनकाल में कठिनाईयाँ आती हैं । शास्त्रों में आता है कि विधिवत तर्पण या पिंडदान किसी कारणवश नहीं कर पाएं तो श्री मद भगवदगीता के 7 वें अध्य्याय का पाठ कर पुण्य अर्पण करने से भी पितरों की सदगति होती है । समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि संस्था समय – समय पर जिले के गणमान्य नागरिक जिनका शरीर छूट गया है उनके लिए और देश की सेवा करते – करते शहीद हुए सैनिकों के कल्याण हेतु गीता पाठ कर पुण्य अर्पण करतें हैं ।

आश्रम के आसपास के सैकड़ों ग्रामों के लगभग 9 हजार जरूरतमंदों को जरूरत की सामग्री भी भेंट की।आश्रम के आसपास के कई ब्राह्मणों को भी आमंत्रित कर उनको विधिवत भेट देकर भोजन प्रसाद का भी भोग लगाया । सभी के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी । मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य ललिता घोगें , जनपद सदस्य कुबेर सिंह टेकनकर , सरपंच रूपेश कराड़े, जिला पांढुरना के सह कोषाध्यक्ष विलाश घोगें उपस्थित रहे । । इस दैवीय कार्य में साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , दामोदर इंगले , सुभाष इंगले ,अशोक मोरे ,सरदार पटेल , दुर्गेष सोनारे,अशोक कराड़े , नारायण ताम्रकार , संजु कराड़े ,सुधाकर ठाकरे , धनाराम सनोडिया , पी आर शेरके ,सूरज प्रसाद माहोरे मनी पटेल ,तुला पटेल ,मुन्ना साहू , महिला समिति से प्रीति सोनारे , आशा इंगले , विमल शेरके , रुपाली इंगले , दया परसाई ,कांता लोखंडे ज्योति कराडे आदि ने सेवाएं दी ।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें