
जबलपुर में पूर्व भाजपा महापौर का ट्रैफिक आरक्षक से विवाद,समर्थकों ने किया सड़क जाम
जबलपुर :गुरुवार को मुख्यमंत्री के जबलपुर से जाने के बाद रात में पूर्व भाजपा महापौर का ट्रैफिक आरक्षक के बीच जमकर विवाद हुआ इसकी खबर लगते ही भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बलदेव बाग पहुँचे और समर्थकों ने सड़क पर जाम लगा दिया,हंगामा बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया,पुलिस अधिकारियो ने किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्व महापौर प्रभात साहू अपनी एक्टिवा से आगा चौक की तरफ जा रहे थे तभी एक ट्रैफिक आरक्षक ने उन्हें हेलमेट चेकिंग के लिए रोका। इसी बात पर दोनों में बहस शुरू हो गई। यह जल्द ही हाथापाई तक पहुंच गई। प्रभात साहू के समर्थकों ने आरोप लगाया कि आरक्षक ने उनके साथ बदसलूकी की, जबकि आरक्षक मौके से तुरंत चला गया।भाजपा कार्यकर्ता और प्रभात साहू के समर्थक बड़ी संख्या में चौराहे पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर ही बैठकर धरना शुरू कर दिया। सड़क जाम होने से लोगों को काफी परेशानी हुई और ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया।समर्थकों का आक्रोश देखकर भाजपा विधायक अभिलाष पांडे और सांसद आशीष दुबे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश की और आश्वासन दिया। एडिशनल एसपी अंजना तिवारी ने कहा कि अभी मैं इस पर कुछ नहीं बोल सकती।पूर्व महापौर प्रभात साहू ने कहा कि अभी कुछ नहीं हुआ है, अब जो होना होगा वो होगा। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने माहौल को शांत करने का प्रयास किया और कुछ देर बाद सभी कार्यकर्ता वहां से चले गए। मामले पर पुलिस का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह घटना शहर के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जबलपुर महानगर जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं प्रभात साहू
बता दें कि प्रभात साहू जबलपुर के वरिष्ठ बीजेपी नेता हैं। वे जबलपुर के महापौर रह चुके हैं और प्रदेश सरकार में पूर्व राज्य मंत्री वित्त विकास निगम(पिछड़ा वर्ग) भी रहे। साहू भाजपा जबलपुर महानगर जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।