
राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के 168वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
जबलपुर,राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के 168वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा है कि गोंडवाना राज्य के सम्राट अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं उनके बेटे कुंवर रघुनाथ शाह ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह कर देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। उनके शहादत और बलिदान हमें देश प्रेम और अपनी संस्कृति की रक्षा की प्रेरणा देते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 18 सितम्बर को जबलपुर में राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के 168वें बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह दोनों पिता पुत्रों ने रानी दुर्गावती की परम्परा को कायम रखते हुए अंग्रेजों के खिलाफ कविता के माध्यम से आवाज उठाई। उन्होंने अंग्रेजों के सामने सीना ठोककर जंगल, जमीन और अपने राष्ट्र को बचाने के लिए गीतों की रचना की। अंग्रेज उनके विद्रोह को बर्दाश्त नहीं कर पाये और कायरता का परिचय देते हुए उन्हें तोप के मुंह पर खड़ा कर उड़ा दिया गया। अंग्रेजों ने दोनो पिता-पुत्रों को बंदी बनाकर बगैर कोई मुकदमा चलाये उन्हें तोप से उड़ाने का काम किया था। अंग्रेजों ने उनके सामने धर्म बदलने, अंग्रेजी सत्ता को स्वीकार करने और माफी मांगने की शर्त रखी और इसे मान लेने पर उनकी रिहाई के लिए तैयार थे। लेकिन दोनों पिता-पुत्रों ने अंग्रेजों के इस प्रस्ताव को बहादुरी के साथ ठुकरा दिया और कहा कि तोप से उड़ाने के बाद भी यदि वे बच गये तो फिर से अंग्रेजी सत्ता के खिलाफ गीत लिखेंगे और अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए विद्रोह करेंगे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में जन्म और मृत्यु एक बार आती है, लेकिन देश की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले शहीद हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं। राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह ऐसे ही शहीद हैं जो हमेशा के लिए अमर हो गये हैं। उनका बलिदान हमें देश सेवा और देश की रक्षा करने की प्रेरणा देता है। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से उनके बलिदान दिवस पर मैं उन्हें नमन करता हूं और प्रणाम करता हूं। मां नर्मदा की पवित्र नगरी में गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीदों को स्मरण कर मैं स्वयं भी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गोंडवाना चौक पर अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी। उन्होंने प्रतिमा के ऊपर अल्प समय में छत्र लगाये जाने के लिए नगर निगम की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आव्हान किया। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, सांसद आशीष दुबे, सुमित्रा वाल्मिकी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक सर्व अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, डॉ. अभिलाष पांडे, संतोष बरकड़े एवं नीरज सिंह, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर एवं जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल, नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज, पूर्व विधायक नंदिनी मरावी एवं किशोरीलाल भलावी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आदिवासी परम्परा के अनुसार बड़ादेव की पूजा अर्चना की।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।