
भारत माँ के वीर सपूतों को नमन:हुतात्मा प्रणाम के साथ एकत्रीकरण कार्यक्रम का किया आयोजन
जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जबलपुर महानगर द्वारा भारत माता के वीर सपूत राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर हुतात्मा प्रणाम एवं एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 स्थित बलिदान स्थल पर सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर महाकौशल कॉलेज के प्रिंसिपल अलकेश चतुर्वेदी ने कहा कि आज हम सब भारत माता के उन वीर सपूतों के पावन स्मृति स्थल पर एकत्रित हुए हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर स्वतंत्रता संग्राम की ज्वाला को प्रज्वलित किया। मैं बात कर रहा हूँ – गोंडवाना के शौर्य प्रतीक, राजा शंकरशाह और उनके वीर पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह की।राजा शंकरशाह गढ़ा-मंडला क्षेत्र के महान शासक थे। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में जब देशभर में आज़ादी की अलख जगी, तब उन्होंने भी अंग्रेजों की गुलामी स्वीकारने से इनकार किया। उनके साथ उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह भी डटकर खड़े हुए। अंग्रेजी हुकूमत को उनकी यह देशभक्ति और संघर्ष रास नहीं आई। उन्हें बंदी बनाया गया और 18 सितंबर 1857 को, इसी जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास, प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर, तोप के मुहाने पर बाँधकर क्रूरता से बलिदान दिया गया।कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर वीर हुतात्माओं के अद्वितीय बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर प्रांत प्रचार प्रमुख विनोद दिनेश्वर, जबलपुर विभाग प्रचारक आनंद अग्रहरि, सह विभाग कार्यवाह विवेकानंद पटेल एवं अखिलेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ महानगर के असंख्य स्वयंसेवकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की। वातावरण भारत माता की जय और हुतात्माओं अमर रहें के जयघोष से गूंज उठा।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।