संघ शताब्दी वर्ष में विजयादशमी विशेषांक का हुआ भव्य विमोचन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजयादशमी विशेषांक 2025 का भव्य विमोचन समारोह जे.के. सेलिब्रेशन, सदर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रांत प्रचार प्रमुख  विनोद कुमार, विभाग प्रचार प्रमुख  विनय सोलंकी, विश्व संवाद केंद्र के सचिव  श्रीनिवास राव तथा महानगर के अनेक बंधु विशेष रूप से उपस्थित रहे।विमोचन के अवसर पर  विनोद कुमार ने विशेषांक की विषय-वस्तु पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पत्रिका संघ की शताब्दी यात्रा को समर्पित है। इसमें राष्ट्रीय एकता का बीजारोपण करने वाली संघ स्थापना, जन्मजात देशभक्त डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार का जीवन, स्वतंत्रता आंदोलन में संघ का योगदान, महाकौशल प्रांत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अरुणोदय, संगठन में नारी शक्ति की भूमिका, तथा दिल्ली में आयोजित ‘नए क्षितिज’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों को समाहित किया गया है।उन्होंने कहा कि यह विशेषांक केवल एक प्रकाशन नहीं, बल्कि संघ के शताब्दी वर्ष में राष्ट्रभक्ति, संगठन और समाजजीवन की प्रेरणा का जीवंत दस्तावेज है। उल्लेखनीय है कि सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने भी अपने विचारों में स्पष्ट कहा है कि “भारत अखंड है और हिन्दू राष्ट्र है।”कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों और नागरिकों ने विशेषांक का अवलोकन कर इसे संघ की शताब्दी का गौरवमयी स्मरण बताया।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें