चूहों ने मरीजों के पैर कुतरे,कलेक्टर ने दिखाई सख्ती,एचएलएल इंफ्रा टेक पर 50 हजार का अर्थदण्ड

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडीकल कॉलेज में मरीजों के चूहों द्वारा पैर कुतरने का मामला सामने आने के बाद मंगलवार की रात कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुँचकर मनोरोग विभाग का निरीक्षण किया था। कलेक्टर श्री सिंह ने इस मामले में अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये दोषियों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए कठोर कार्यवाही करने के निर्देश अस्पताल अधीक्षक को दिए थे। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह की सख्ती के बाद पेस्ट कंट्रोल एवं सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर एचएलएल इंफ्रा टेक सर्विसिस लिमिटेड पर अस्पताल अधीक्षक द्वारा 50 हजार रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।

यह मिली गडबडी

वहीँ अस्पताल की नियमित साफ-सफाई किये जाने के पूर्व में मौखिक और लिखित निर्देश दिये जाने के बावजूद निरीक्षण के दौरान कचरा एकत्रित करने हेतु चयनित स्थान एवं मनोरोग विभाग के आस-पास गंदगी पाई गई। चूहों की रोकथाम हेतु रखी जाने वाली गम प्लेट भी केवल एक ही स्थान पर पाई गई और दवाइयां अत्याधिक कम मात्रा में मिलीं। इस लापरवाही एवं कर्तव्य के प्रति उदासीनता की वजह से चिकित्सालय की छवि धूमिल पर तत्काल स्पष्टीकरण देने का आदेश जारी किया गया है।

तीन सदस्‍यों की समिति गठित

वहीँ नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में मरीजों और अटेंडर के पैर चूहों द्वारा कुतरने के मामले की जांच के लिए अस्‍पताल अधीक्षक द्वारा तीन सदस्‍यों की जांच समिति गठित की गई है। मेडिकल कॉलेज के अस्‍थि‍ रोग विभाग के प्राध्‍यापक डॉ. अशोक विद्यार्थी की अध्‍यक्षता में गठित इस जांच समिति में सहायक अधीक्षक डॉ. राकेश सिंह गढ़वाल एवं कार्यवाहक मेट्रन श्रीमती मनीषा लाल को सदस्‍य नियुक्‍त किया गया है। समिति को तीन दिन के भीतर अपने अभिमत सहित जांच रिपोर्ट प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें