18 सितंबर को बहोरीबंद मे होगा सामाजिक न्याय एवं भाईचारा सम्मेलन

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद -ओबीसी -एसटी -एससी संयुक्त मोर्चा एवं ओबीसी महासभा के संयुक्त तत्वाधान मे 18 सितंबर 2025 दिन गुरुवार को अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी बस स्टेंड के पास एक विशाल सामाजिक न्याय एवं भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया जायेगा!
यह सम्मेलन 1857 की क्रांति की प्रेणता अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई जयंती पखवाडा तथा गोंडवाना साम्राज्य शिरोमणि अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुमार रघुनाथ शाह बलिदान दिवस को समर्पित रहेगा!उक्त जानकारी मंगलवार को बहोरीबंद मे आयोजित प्रेसवार्ता मे दी गईं!बतलाया गया कि उक्त कार्यक्रम मे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी मुख्य अतिथि रहेंगे!साथ ही अध्यक्षता ओबीसी महासभा प्रदेशाध्यक्ष राकेश लोधी, विशिष्ट अतिथि ओमकार सिंह मरकाम विधायक डिंडोरी, हीरालाल अलावा विधायक, मनोज यादव प्रदेशाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, धर्मेंद्र कुशवाहा, आर डी प्रजापति पूर्व विधायक,सुनीता मेहरा जिला पंचायत अध्यक्ष, लाल कमल बंसल अध्यक्ष जनपद पंचायत बहोरीबंद, अरविंद धुर्वे जिलाध्यक्ष अजाक्स, सोहन लाल चौधरी पूर्व जिलाध्यक्ष अजाक्स, ब्रजलाल पटेल, देव सिंह सहित अन्य अतिथि गण सम्मिलित होंगे!संयुक्त मोर्चा ने कहा कि बड़ी संख्या मे ओबीसी -एसटी व एससी समुदाय के लोग कार्यक्रम मे शामिल होंगे!यह सम्मेलन अमर शहीदों के शौर्य को नमन करते हुए सामाजिक न्याय, समानता ओर भाईचारे के संकल्प मजबूत करेगा!प्रेसवार्ता मे प्रदेशाध्यक्ष ओबीसी महासभा राकेश लोधी, जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल, जिला पंचायत सदस्य अजय गौटियां, डॉ नारायण पटेल, पुणेन्द्र पटेल, राधे यादव सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें