
शांति समिति की बैठक में संस्कारधानीवासियों से त्योहारों को शांति से मनाने की अपील
जबलपुर:आगामी त्योहार दुर्गोेत्सव, दशहरा और दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये जिला शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में संपन्न हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने आने वाले त्यौहारों की अग्रिम शुभकामनायें देते हुए शांति समिति की बैठक में संस्कारधानीवासियों से इन त्यौहारों को परम्परागत उत्साह, शांति और सदभाव से मनाने की अपील गई है,
अशांति पैदा करने का प्रयास करने वाले तत्वों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
वहीं दिनॉक 16-9-25 को पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में आगामी त्योहार दुर्गोत्सव, पंजाबी दशहरा, विजय दशमी और दीपावली पर्व पर व्यवस्थाओं को लेकर शांति समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में शांति समिति के सदस्य पूर्व विधायक संजय यादव, पूर्व मंत्री कौशल्या गोटिया, मुकेश राठौर, ताहिर खान, शरद काबरा, शरण चौधरी, प्रमोद पटेल एवं पंजाबी हिन्दु एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयूष गुप्ता (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह, नगर निगम अपर आयुक्त विद्याधर बाजपेयी, पर्ू्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री सुनील अरोरा, सभी एसडीएम एवं नगर पुलिस अधीक्षक तथा थाना प्रभारी उपस्थित रहे।शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने त्यौहारों के दौरान संवदेनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, पेयजल और प्रकाश के समुचित इंतजाम करने, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने, जुलूस मार्गो के रखरखाव, बिजली के झूलते तारों को व्यवस्थित करने, धार्मिक स्थलों और विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा एवं साफ-सफाई तथा यातायात की पुख्ता व्यवस्था के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिये। समिति के सदस्यों ने त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया तथा अशांति पैदा करने का प्रयास करने वाले तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने का आग्रह किया। बैठक में सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर गरबा के आयोजनों को प्रतिबंधित करने का सुझाव दिया गया। विसर्जन जुलूसों में डीजे के इस्तेमाल पर भी रोक लगाने की मांग सदस्यों द्वारा की गई। बड़ी खेरमाई मंदिर और बूढ़ी खेरमाई मंदिर के आस-पास प्रकाश के समुचित इंतेजाम करने का सुझाव भी बैठक में दिया गया।शांति समिति सदस्यों ने कहा कि दुर्गोत्सव के दौरान आयोजित किये जाने वाले भंडारों को सड़क के किनारे इस तरह व्यवस्थित किया जाये, ताकि आवागमन में किसी तरह का व्यवधान न हो। दशहरा चल समारोह में किसी तरह की रूकावट न हो इसके लिए भी स्वागत मंच लगाने वाली समितियों को अवश्यक दिशा निर्देश दिये जाने की जरूरत बताई गई। बैठक के माध्यम से दुर्गोत्सव समितियों एवं धा्िर्मक कार्यक्रम के आयोजकों से आग्रह किया गया कि भंडारो के आयोजनों के दौरान आम जन जीवन को किसी तरह की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखें।शांति समिति की बैठक में विसर्जन स्थलों पर भी सुरक्षा, प्रकाश एवं साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम करने के सुझाव सदस्यों द्वारा दिये गये। ग्रामीण क्षेत्रों में नहरों में प्रतिमाओं के विसर्जन पर रोक लगाने का सुझाव सदस्यों द्वारा दिया गया। सदस्यों ने कहा कि यदि नहरों में प्रतिमाओं के विसर्जन पर रोक नहीं लगाई जा सकती है तो सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किये जाने चाहिए। सदस्यों ने दुर्गोत्सव के दौरान शहर के साथ-साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी सुरक्षा की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के सुझाव बैठक में दिये।
बैठक में पंजाबी दशहरा में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई।
जबलपुर के दशहरा की ख्याति देशभर में
वहीं कलेक्टर जबलपुर के प्रतिनिधि के तौर पर बैठक में मौजूद संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम गोरखपुर श्री अनुराग सिंह ने शांति समिति के सदस्यों से मिले सुझाव पर समुचित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। आपने कहा कि जबलपुर के दशहरा की ख्याति देशभर में है, इसे और कैसे बेहतर बनाये जाने की दिशा में सभी को मिलकर सकारात्मक प्रयास करने होंगे।पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने आने वाले त्यौहारों अग्रिम शुभकामनायें देते हुये कहा कि जबलपुर के दुर्गोत्सव एवं दशहरा चल समारोह की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है, इसका अलग सांस्कृतिक महत्व है और यह अपनी भव्यता के लिए देशभर में जाना जाता है। शांति समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि त्यौहारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त सुनिश्चित किये जायेंगे। बैठक में दिये गये सुझावों पर अमल मे लाना सुनिश्चित करने हेतु थाना स्तर एवं एसडीएम स्तर पर भी शांति समिति, दुर्गात्सव समितियों की बैठके बुलाने के निर्देश दिये ।
आपने शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति-सद्भाव बनाये रखने की जिम्मेदारी संभाले और प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों से निरतंर सम्पर्क में रहें।त्यौहारों के दौरान अशांति का वातावरण निर्मित करने तथा सांप्रदायिक सद्भाव के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी। हमेशा की तरह कौमी एकता एवं सदभावना की मिसाल पेश करते हुये त्यौहार मनायें, । त्योहारों के दौरान चाक चौबंद व्यवस्था के साथ साथ कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि पर्वाे के दौरान ऐसी कोई गतिविधि न करें जिससे शांति और सदभावना प्रभावित हो। कोई भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस एंव प्रशासन को दें, आप अपनी तरफ से कोई पहल न करें, आपकी सूचना पर तत्काल पुलिस पहुचेगी तथा उत्पन्न हुई समस्या का तत्काल निराकरण किया जावेगा।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।