जैविक कृषि की तकनीक सीख स्वयं सहायता समूह की महिलाये बनेगी स्वालम्बी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी द्वारा विकासखंड बहोरीबंद के ग्राम पंचायत अमगवां के स्व सहायता समूह की 33 महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए संस्था के प्रबंधन पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में एवं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक के सहयोग से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा कृषि उद्यमी का 13 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है!प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षण में पढ़ाये जाने वाले विषयों की जानकारी दी गई। कम लागत तकनीकी जीरो बजट फार्मिंग जैविक खेती के विषय में बतलाया गया जिससे कृषि को लाभ का धंधा बनाया जा सके। विभिन्न जैविक खादोंएवं कीटनाशकों की जानकारी गोबर गोमूत्र का जैविक खेती में उपयोग। फसलों के लिए आवश्यक 17 प्रकार के पोषक तत्व तथा उनका वर्गीकरण । देसी गाय के गोमूत्र मैं 33 प्रकार के तत्व पाए जाते हैं गोमूत्र से बीज उपचार जैविक कीटनाशक शीघ्र खाद बनाने तथा फसलों में उपयोग की जानकारी दीजिए। काटने वाले कुतरने रस सूचक एवं फल छेदक कीटों से होने वाले नुकसान तथा उनके जैविक नियंत्रण की जानकारी दी गई । सुशीला गेंदा बाईखुशबू काजल एवं रितु लोधीतथा अन्य स्व सहायता समूह की महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें