पौधा भेंटकर दिया गया हरियाली व स्वच्छता का संदेश

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – श्री अजितनाथ दिगंबर जैन, अतिशय क्षेत्र तेवरी मै सकल जैन समाज द्वारा इस वर्ष का पर्युषण महापर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। दस दिनों तक चले इस महापर्व में उपवास, स्वाध्याय और भक्ति के विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर पूरे समाज ने एक-दूसरे से क्षमा याचना करते हुए क्षमावाणी पर्व शनिवार को मनाया।
इस अवसर को यादगार बनाने के लिए समाज की ओर से पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल की गई। प्रत्येक परिवार को एक-एक पौधा भेंट किया गया, जिससे हरियाली और स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वृक्षारोपण भविष्य की पीढ़ियों के लिए अमूल्य योगदान है।
समापन पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। इसमें लौकिक शिक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, दसलक्षण महापर्व के दौरान उपवास एवं व्रत करने वाले श्रद्धालुओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और तपस्वियों को समाज के सामने सम्मानित किया जाना प्रेरणादायक क्षण रहा।रात्रि में भव्य संगीतमय महाआरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजनों की स्वर लहरियों से मंदिर परिसर देर रात तक गूंजता रहा और भक्तिमय वातावरण ने सभी का मन मोह लिया।
इन सभी कार्यक्रमों में सकल दिगंबर जैन समाज, महिला मंडल, नवयुवक मंडल सहित नगर के गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति रही। वक्ताओं ने कहा कि क्षमा पर्व केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि जीवन में शांति, सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करने का माध्यम है!वक्ताओं ने कहा कि विश्व में एकमात्र जैन धर्म ही ऐसा धर्म है जिसमें क्षमा मांगने को भी त्यौहार के रूप में मनाया जाता है! साथ ही युवा पीढ़ी समाज का भविष्य है शिक्षा संस्कार और सेवा भाव के साथ आगे बढ़कर समाज और राष्ट्र का गौरव बढ़ाया! सामूहिक क्षमावाण पर्व पर छोटों ने बड़ों के पैर छूकर, बड़ों ने एक दूसरे से गले मिलकर क्षमा मांगी!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें