
विद्युत विभाग की मनमानी व लचर व्यवस्था को लेकर किसानो ने किया विरोध प्रदर्शन
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश इकाई स्लीमनाबाद के बैनर तले किसानों ने विद्युत समस्याओ को लेकर शुक्रवार को विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया!किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहले स्लीमनाबाद सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचकर सहायक अभियंता तों बाद मै तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार सारिका रावत को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौप समस्या निदान की मांग की!विद्युत समस्या निराकरण न होने पर आंदोलन का अल्टीमेटम भी दिया गया!
सौपे गए ज्ञापन से मांग की गईं कि आगामी रबी सीजन का समय आने वाला है उसके लिए कृषि बिजली 10 घंटे रेग्युलर दी जाये!सरकार वर्तमान मै जो 10 घंटे बिजली देने का प्रावधान है उसमें अघोषित कटोती कर 6-7 घंटे ही बिजली दी जा रही है!जिससे रबी सीजन कृषि कार्य प्रभावित होगा!
साथ ही जो जले ट्रांसफार्मर है उन्हें शीघ्र बदलकर नए लगाए जाये!लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाई जाये!
स्थाई कनेक्शन लेने वाले के आवेदन पर कनेक्शन स्थाई किये जाने सभी कनेक्शन लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाई जाये!वहीं विद्युत विभाग के द्वारा बिना किसी सर्वे किये मनमाने तरीके से विद्युत का अधिभार बढ़ाया गया है, जिससे किसानों को अतिरिक्त विद्युत बिल राशि जमा करनी पड़ रही है!3 एचपी के पम्प कनैक्शन को बिना किसी सर्वे के 5 व 7 एचपी के कर दिये गये है!विद्युत विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर की उचित व्यवस्था नहीं की जाती है!जहाँ 100 एचपी का ट्रांसफार्मर चाहिए वहाँ 60 एचपी का लगाया जाता है ओर 200 एचपी का चाहिए वहाँ 100 का लगाया जाता है!
जो कि विद्युत विभाग की खुलेआम मनमानी है!इसलिए खेत- खेत जाकर जाँच की जाये ओर किसानों को न्याय दिया जाये!
यदि आगामी दिनों मैं विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था मैं सुधार नही हुआ तो फिर सड़को पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा!इस दौरान भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष प्रकाश पुरी, तहसील मंत्री प्रहलाद यादव, प्रकाश पुरी सहित बङी संख्या मे किसानो की उपस्थिति रही!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।