
विद्यार्थियों के जीवन मे रोजगार एवं स्वरोजगार के माध्यम से लाना है उजाला
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों के जीवन मे रोजगार एवं स्वरोजगार के माध्यम से उजाला लाना है।आज आवश्यकता है कि विद्यार्थी स्वयं रोजगार प्राप्त कर दूसरों को रोजगार देने वाले बने।उक्त बातें पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ मुनीश सिंह नेगी ने स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मैं कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तहत निर्णय लेने की क्षमता पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम मे कही।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
मुख्य वक्ता डॉ मनीष नेगी ने कहा कि विद्यार्थी स्वालम्बी बन सके इसके लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की अवधारणा को लेकर उच्च शिक्षा विभाग काम कर रहा है।उच्च शिक्षा विभाग विद्यार्थियों की शिक्षा एवं रोजगार की दिशा मे संवेदनशील है!
करियर बनाने के लिए मेहनत , समर्पण धैर्य,अनुकूलनशीलता, मजबूत संचार कौशल, समस्या-समाधान, आत्म-जागरूकता जैसे आवश्यक गुण और शामिल हो!ये गुण न केवल आपके पेशेवर विकास में मदद करते हैं, बल्कि कार्यस्थल में आपकी प्रतिष्ठा और सफलता में भी योगदान करते हैं!मुश्किलों में भी हार न मानने और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अपनी इच्छाशक्ति बनाए रखना!
अपने काम के प्रति समर्पित रहना और लगातार प्रयास करते रहना!अपनी ताकतों और कमजोरियों को समझना, जिससे आप अपनी क्षमताओं का बेहतर उपयोग कर सकें!
सोच-समझकर निर्णय लेना और तनावपूर्ण स्थितियों में भी शांत बने रहना!चुनौतियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखना, जो आपको बेहतर समाधान खोजने में मदद करता है!
बदलते परिवेश और नई परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना!नए ज्ञान और कौशल प्राप्त करने के लिए हमेशा तैयार रहना!चुनौतियों का रचनात्मक और व्यावहारिक तरीके से समाधान खोजना!अपने कार्यों और समय का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करना!इसके अलावा विद्यार्थियों को समय प्रबंधन एवं लक्ष्य निर्धारण के विषय मै उपयोगी जानकारी दी गईं!
आभार प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ शैलेन्द्र जाट ने किया!इस दौरान प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय,डॉ किरण खरादी, डॉ प्रीत नेगी,डॉ प्रीति यादव,डॉ भारती यादव, डॉ भरत कुशवाहा, डॉ अशोक पटेल, अंजना पांडेय,सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।