
खितौला में जागरूक नागरिकों ने दो शराब तस्करों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
जबलपुर/खितौला:अवैध शराब की तस्करी में लिप्त दो युवकों को खितौला के जागरूक नागरिकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।सूचना पर पहुँची खितौला पुलिस ने शराब जप्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।जागरूक नागरिकों में हरिओम (लालू )यादव का कहना है की ठेकेदार द्वारा गांव- गांव में अवैध शराब पेकारी के रूप में धड़ल्ले से बिक़वाई जा रही है।जिसपर कार्यवाही करने वाले जिम्मेदार विभाग आबकारी पुलिस द्वारा पैकारी रूपी अवैध शराब पर कार्यवाही नहीँ की जा रही है,जिसके चलते नागरिकों को आगे आना पड़ रहा है।जागरूक नागरिकों का आरोप है की अवैध शराब पर कार्यवाही न करके आबकारी विभाग मूकदर्शक बना हुआ है।यदि ऐसे ही चलता रहा तो आंगे भी हम लोगों द्वारा इस तरह के कदम उठाये जायेंगे ।
यह है मामला
दरसअल खितौला रेलवे फाटक के समीप बिना नंबर की गाड़ी से बोरी में शराब लेकर दो युवक सिहोरा से खितौला की तरफ जा रहे थे लेकिन रेलवे फाटक बंद होने के कारण मोटरसाइकिल रोककर खड़े हो गए,तभी खितौला के जागरूक नागरिकों में हरीओम (लालू )यादव ,अमती पटेल ,नीरज दाहिया ,आसिष ,रोहित,राजू ,मोहित,राजा ,रानू ,शिब्बू ,निक्की ,उजयार,सिंह ,राघवेंद्र ,राहुल ,आकाश,मुईआ ,अमित पटेल,गोलू,रावेंद्र मल्लाह की नजर इनपर पड़ी और लोगों ने दोनों युवकों से पूछताछ करते हुए बोरी खुलवाकर देखा तो सबके होस उड़ गए बोरी के अंदर भारी मात्रा में देशी शराब लाल प्लेन के पाव रखे थे,लोगों ने शराब वही नीचे जमीन में रखकर खितौला पुलिस को सूचना दी,शराब खितौला शराब ठेकेदार की बताई जा रही है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
वहीं जागरूक नागरिकों की शिकायत पर मौके पर पहुँची खितौला पुलिस ने अवैध शराब को जप्त करते हुए कार्यवाही की है, एएसआई बुद्धदेव सिंह ने बताया कि पकड़ी गई देशी शराब प्लेन के 112 पाव और लाल के 66 पाव जप्त किये गए हैं,शराब की कीमत लगभग 17 हजार 76 रुपये की बताई जा रही है, हिरो की डीलेक्स बिना नंबर की मोटरसाइकिल से दो आरोपी मोहन लाल चौरसिया सिहोरा,और राजेन्द्र जयसवाल ,यूपी प्रयागराज द्वारा शराब की तस्करी की जा रही थी।वही पुलिस द्वारा शराब तस्करी में लिप्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।