
जबलपुर में हरी झंडी दिखाकर पुलिस महानिरीक्षक ने किया डायल 112 का शुभारम्भ
जबलपुर :गुरुवार के दिन पुलिस लाईन परेड ग्राउंड से पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर प्रमोद वर्मा द्वारा जबलपुर जिले को प्राप्त हुई एफ.आर.व्ही वाहन (फर्स्ट रिस्पॉंस व्हीकल) का हरी झण्डी दिखाते हुये शुभारम्भ किया गया।
आधुनिक तकनीक से सुसज्जित 112
वहीं दिनॉक 4-9-25 को शाम 4-30 बजे पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) की उपस्थिति में जबलपुर जिले को प्राप्त हुई 37एफ.आर.व्ही वाहन (फर्स्ट रिस्पॉंस व्हीकल) जो कि बोलेरो एवं स्कार्पियो वाहन है, ये सभी वाहन आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है को हरी झण्डी दिखा कर रवाना करते हुये शुभारम्भ किया गया।
पुलिस बुलाने 100 की जगह डायल करना होगा 112
साथ ही अब मध्यप्रदेश पुलिस का एमरजेंसी नंबर डायल 100 की जगह डायल 112 हो चुका है. ।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/ अपराध जितेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) अंजना तिवारी, तथा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी शहर उपस्थित रहे।पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.) द्वारा डॉयल-112 सेवा के उद्देश्य एवं उपयोगिता के सम्बंध में जानकारी देते हुये बताया गया कि एकीकृत आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली के तहत लोग पुलिस, एम्बुलेंस हेल्पलाइन जैसी विभिन्न सेवाओं के लिए एक ही नंबर 112 पर कॉल कर सकते हैं. । उक्त नम्बर को मोबाइल या लैंडलाइन फोन से मुफ्त में डायल किया जा सकता है. किसी भी आपात स्थिति में, जैसे कि जीवन को तत्काल खतरा, गंभीर चोट, या गंभीर अपराध देखने पर तुरंत 112 डायल करें.।
जबलपुर को मिले 47 वाहन
वहीं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा बताया गया कि जिला जबलपुर को 47 एफआरव्ही वाहन जिनमें से 30 स्कार्पियो वाहन शहर हेतु एवं 17 बुलेरो वाहन ग्रामीण क्षेत्र हेतु प्राप्त हुये है जो थाना क्षेत्रो के चिन्हित स्थानों में तैनात रहेंगे। उपरोक्त वाहनों में जी.पी.एस. वायरलेस, डिजिटल नेविगेशन और लाइव लोकेशन ट्रैकिंग , बॉडी वार्म कैमरा, स्ट्रेचर जैसी सुविधाएं हैं किसी भी इमरजेंसी कॉल पर यह गाड़ियां तेज़ी से मौके पर पहुंचकर अविलम्ब पीडित को सहायता पहुंचायेंगी।
*डॉयल-112 योजना के प्रमुख तथ्य*
🚓योजना के अन्तर्गत 1200 सुसज्जित वाहन प्रदेश भर में सार्वजनिक स्थानों पर 24 घंटे तैनात रहेंगे। प्रत्येक वाहन में प्रत्येक शिफ्ट में ड्राईवर के अलावा 2 पुलिस स्टॉफ उपलब्ध रहेगा।
🚓 वाहन मेें जीपीएस वॉयरलेस, पीए सिस्टम अग्निशामक यंत्र, फर्स्टएड बॉक्स डजिटल नेविगेशन और लाइव लोकेशन ट्रैकिंग जैसी व अन्य कई उपकरण प्रतिस्थापित किए गए है।
🚓 योजना के अन्तर्गत भोपाल में कॉल सेन्टर स्थापित है। इसमें कॉल टेकर, डिस्पैचर तथा सुपरवाईजर है, इसके अलावा फीड बैक टीम, ऑडिट टीम, क्वॉलिटी टीम एवं टैक्नालॉजी टीमें भी है।
🚓राज्य कन्ट्रोल रूम 24❌7❌365 चालू रहेगा।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।