ऊर्जा विभाग मै कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं का प्रमुखता के साथ कराया जायेगा निदान

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : भारतीय मजदूर संघ से संबद्धता प्राप्त मध्यप्रदेश ब्राह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन के तत्वाधान में बुधवार को स्लीमनाबाद में प्रदेश कार्यकारिणी की उपस्थिति में कटनी जिले के ऊर्जा विभाग के समस्त आउटसोर्स कर्मचारी की विभिन्न मांगों को लेकर के जन संवाद बैठक का आयोजन किया गया! जिसमें जिले के बिजली कंपनी में कार्य करने वाले समस्त आउटसोर्स कर्मचारी सम्मिलित हुए!संग़ठन प्रदेश सचिव सतीश साहू ने बैठक का मुख्य उद्देश्य आउटसोर्स कर्मचारियों को बतलाया कि बिजली कंपनी में विभाग द्वारा 51 हजार नवीन पदों पर स्वीकृति प्रदान की है! जिसमें वर्षों से कार्यरत समस्त अनुभवी आउटसोर्स कर्मचारियों को विभागीय परीक्षा के माध्यम से बिजली विभाग में संविलियन किया जाए व इसके साथ ही पूरे जिले में समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई तथा संगठन की आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में कर्मचारियों को अवगत कराया गया!गौरतलब है कि मध्य प्रदेश  ब्राह्यस्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन पूरे प्रदेश भर में कर्मचारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है! प्रदेश महामंत्री राहुल मालवीय के द्वारा विभाग में सम्मेलन की मांग को लेकर चर्चा की!
इस दौरान प्रदेश सचिव सतीश साहू, संदीप रजक, कृष्ण सोनी, दुर्गेश जायसवाल ,दिनेश रजक, अनिकेत शेजवाल ,राजेश पटेल ,महेंद्र विश्वकर्मा ,रामस्वरूप साहू ,वासुदेव यादव ,संजय साहू ,अनिल तिवारी,अंकुश पांडे ,राम दुबे,मनीष सेन, ओमप्रकाश शुक्ला,अनिल तिवारी, राम दुबे ,पंकज पटेल, नीरज नायक, सीताराम साहू, संतोष चौधरी, मोहित यादव अन्य पदाधिकारी व आउटसोर्स कर्मचारी सम्मिलित रहे।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें