एसडीएम के औचक निरीक्षण के दौरान नहीं मिले बीएमओ

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:एसडीएम ने उत्कृष्ट विद्यालय कुंडम, कस्तूरबा गांधी छात्रावास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडम का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें  BMO कर्त्तव्य से अनुपस्थित मिले।

औचक निरीक्षण 

वहीं कुंडेश्वर धाम कुंडम में आज दिनांक 03/09/2025 को 11:00AM बजे कुंडम स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीएम कुंडम प्रगति गणवीर द्वारा निरीक्षण किया गया ।इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुंडम में खंड चिकित्सा अधिकारीं डाॅ. राजेश राज बिना सूचना के निरंतर 02 दिवस से अनुपस्थित पाए गए। हाॅस्पिटल स्टाॅफ से उनके प्रशिक्षण में जाने की जानकारीं मिली, जिसकी जिला-स्तर से पुष्टि करने पर जानकारीं प्राप्त हुई कि वे प्रशिक्षण से भीं नदारद थें। उपस्थिति- पंजी का निरीक्षण किया जिसमें 06 मेडिकल ऑफिसर में केवल 02 उपस्थित थें। अन्य स्टाॅफ में  सुनील नेमा(BPM),  रंजीत पटेल(BCM) श्रीमति सुषमा सिंह(BNM) कुमारी ललिता(NO) अनुपस्थित पाए गए। संबंधित को कारण बताओं नोटिस ज़ारी कर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। डॉक्टर यूनिफार्म(एप्राॅन) में नहीं थे । डॉक्टर की प्रत्येक पाली की जानकारी ली गई, ओ.पी.डी., लैब, डिलेवरी रूम , एक्सरे रूम का निरीक्षण गया । एक्सरे मशीन 15 दिनों से खराब पाई गई । ऑपरेटरों से डिलेवरी फीडिंग की जानकारी ली गई एवं साफ- सफाई के एसडीएम मैडम द्वारा समक्ष में निर्देश दिए गए।

दिए ये निर्देश 

साथ ही शा. उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा- 09 वीं की त्रैमासिक परीक्षा संचालित हों रहीं थीं, बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच की गई एवं शिक्षकों को बच्चों की पढ़ाई का स्तर सुधारने हेतु निर्देशित किया गया। मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किचन शेड में साफ-सफाई रखने हेतु निर्देश दिए गए।कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास में भोजन, बच्चों के रुम, पुस्तकालय, व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया । छात्रावास अधीक्षक को भोजन की गुणवत्ता, किचन में सफाई एवं विजीटर-पंजी चेक कर गार्ड को नियमित रुप से संधारित करने हेतु निर्देश दिए गए।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें